ऋतिक रोशन ने दादा रोशन लाल नागराथ की पुण्यतिथि को बनाया खास

ऋतिक रोशन ने दादा रोशन लाल नागराथ की पुण्यतिथि को बनाया खास

ऋतिक रोशन ने दादा  रोशन लाल नागराथ की पुण्यतिथि को बनाया खास
Modified Date: December 4, 2022 / 03:45 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:45 pm IST

ऋतिक रोशन ऐसे स्टार है जो बोलते कम है और लिखते ज्यादा है उन्होंने हाल ही में  ने अपने दादाजी की याद में इतना मार्मिक लिखा है जिसे पढ़ कर किसी का भी दिल पिघल जाएगा।प्रसिद्ध संगीत निर्देशक रोशन लाल नागराथ की 50 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, पोते ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर एक स्नेहभरा संदेश साझा किया।

 ⁠

लेखक के बारे में