‘मैं गे हूं’… ‘Stranger Things’ के अभिनेता के खुलासे ने सबको चौंकाया, परिजनों ने कही ये बात…
'Stranger Things' actor Noah Schnapp is gay : नेटफ्लिक्स के शो Stranger Things में क्लोज्ड गे टीनएजर विल बायर्स का किरदार निभाने वाले
'Stranger Things' actor Noah Schnapp
नई दिल्ली : ‘Stranger Things’ actor Noah Schnapp is gay : नेटफ्लिक्स के शो Stranger Things में क्लोज्ड गे टीनएजर विल बायर्स का किरदार निभाने वाले एक्टर नोआ श्नैप इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहने की वजह है कि उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। Stranger Things के अभिनेता नोआ श्नैप ने खुद के गे होने का ऐलान वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर किया है।
यह भी पढ़ें : 63 की उम्र में नीना गुप्ता ने ढाया कहर, पहनी बेहद हॉट ड्रेस, फैंस बोले – कोई तो रोक लो
अभिनेता ने खुलकर कही अपने दिल की बात
‘Stranger Things’ actor Noah Schnapp is gay : अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, 18 वर्षीय अभिनेता नोआ श्नैप ने कहा, “जब मैंने आखिरकार अपने दोस्तों और परिवार को बताया कि मैं 18 साल तक डर के कारण समलैंगिक होने को छिपाता आया। उन्होंने कहा कि ‘हम जानते हैं'”। इसके बाद एक अन्य टिकटॉक से किसी ऑडियो क्लिप के लिए Schnapp लिप-सिंकिंग करते हुए कहते हैं, “आप जानते हैं कि यह कभी नहीं था? यह इतना सीरियस कभी नहीं था। सच कहूं तो मैं इतना सीरियस कभी नहीं होऊंगा।”
श्नैप ने वीडियो कैप्शन में दिल को छू लेने वाली बात
‘Stranger Things’ actor Noah Schnapp is gay : वीडियो के कैप्शन में श्नैप ने लिखा, “मुझे लगता है कि जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं ज्यादा मैं विल (स्ट्रेंजर थिंग्स का किरदार) के समान हूं।” शो के चलने के दौरान, विल की सेक्सुएलिटी एक सवाल रही है, खासकर जब माइक ने अपने दोस्त को कहता है, “यह मेरी गलती नहीं है कि आप लड़कियों को पसंद नहीं करते हैं।” लेकिन Schnapp ने हमेशा किरदार के बारे में सवालों को नजरअंदाज किया।

Facebook



