Lado Lakshmi Yojana: न्यू ईयर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा! 80% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों की माताओं को मिलेंगे 2100 रुपए, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

नए साल के पहले दिन हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।

Lado Lakshmi Yojana: न्यू ईयर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा! 80% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों की माताओं को मिलेंगे 2100 रुपए, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Lado Lakshmi Yojana/ image source: x

Modified Date: January 1, 2026 / 05:30 pm IST
Published Date: January 1, 2026 5:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा कैबिनेट ने लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया।
  • 10वीं-12वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की माताओं को लाभ।
  • लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपए की सहायता मिलेगी।

Lado Lakshmi Yojana: चंडीगढ़: नए साल के पहले दिन हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी दी कि अब इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा, जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। ऐसी महिलाओं को सरकार की ओर से 2100 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

सीएम ने क्या बताया ?

Lado Lakshmi Yojana: मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में कुल 6 एजेंडे रखे गए थे, जिन्हें सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। बैठक में परिवहन विभाग से जुड़ा अहम निर्णय भी लिया गया। वर्ष 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए ड्राइवरों को राहत देते हुए कैबिनेट ने तय किया है कि उन्हें नियमित कर्मचारी मानते हुए सभी वित्तीय लाभ दिए जाएंगे।

लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ाया गया

Lado Lakshmi Yojana: सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बेटियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ाया गया है। योजना के तहत अब उन माताओं को भी लाभ मिलेगा, जिनके बच्चों को उन्होंने कुपोषण और एनीमिया से बाहर निकाला है। ऐसी महिलाओं को भी 2100 रुपये की राशि दी जाएगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस राशि में से 1100 रुपये सीधे महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे, जबकि 1000 रुपये सरकार द्वारा डिपॉजिट किए जाएंगे, जो ब्याज सहित लाभार्थी को मिलेंगे। लाभार्थी की असामयिक मृत्यु की स्थिति में यह डिपॉजिट राशि तुरंत नामांकित व्यक्ति (नोमिनी) को जारी की जाएगी।

Lado Lakshmi Yojana: मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 10 लाख 255 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से करीब 8 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है। शेष आवेदनों का सत्यापन जारी है। अब तक सरकार द्वारा 250 करोड़ रुपये की सहायता राशि दो किस्तों में वितरित की जा चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।