Kailash Vijayvargiya News: रिपोर्टर से झगड़े के बाद फिर विवादों में फंसे कैलाश विजयवर्गीय, महिलाएं बता रही थीं समस्याएं, आगे बढ़ गए मंत्री जी, video viral
का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मंत्री सत्ता के अहंकार में बहन की बात सुने बिना गाड़ी आगे बढ़ाकर चले गए।
Kailash Vijayvargiya News/ image source: IBC24
- भागीरथपुरा में दूषित पानी से 13 मौतों के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इलाके में पहुंचे।
- महिलाओं ने बताया कि डेढ़–दो साल से गंदा पानी पीने की शिकायत की जा रही है।
- नर्मदा पाइपलाइन में ड्रेनेज का पानी मिलने का आरोप लगाया गया।
Kailash Vijayvargiya News: इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद सियासत और तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने कहा कि गंदे पानी से 13 लोगों की मौत के बाद जब मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, तो एक महिला ने दो साल पुरानी समस्या बताकर पूरे सिस्टम की पोल खोल दी, लेकिन मंत्री ने उसकी बात सुने बिना ही आगे बढ़ना बेहतर समझा।
भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री
Kailash Vijayvargiya News: गुरुवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाइक पर सवार होकर भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय पार्षद कमल वाघेला भी मौजूद थे। जैसे ही मंत्री ने इलाके के लोगों से बातचीत शुरू की, वैसे ही महिलाओं का वर्षों से दबा गुस्सा सामने आ गया। महिलाओं ने शिकायत की कि पिछले डेढ़ से दो साल से पीने के पानी में गंदा ड्रेनेज पानी मिल रहा है, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।
इलाके की एक महिला ने मंत्री से कहा कि नर्मदा जल की पाइपलाइन और ड्रेनेज लाइन पास-पास होने के कारण गंदा पानी घरों की टंकियों तक पहुंच रहा है। बारिश के दौरान सीवेज का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। दूसरी महिला ने बताया कि नालियों का गंदा पानी घरों में भर जाता है और हालात बेहद खराब हो जाते हैं।
गंदे पानी से 13 मौतों के बाद जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा के लोगों से मिलने पहुंचे, तब एक बहन ने उनकी पोल खोल दी।
महिला ने बताया कि पिछले दो वर्षों से गंदा पानी आ रहा है। इस बारे में भाजपा पार्षद को बार बार बताया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।… pic.twitter.com/4iUsd8omux
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 1, 2026
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
मंत्री के जाने के बाद मीडिया से बातचीत में स्थानीय महिला सपना पाल ने कहा कि वे पिछले डेढ़-दो साल से पार्षद और अधिकारियों से शिकायत कर रही हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। पूरे मोहल्ले में लगातार लोग बीमार हो रहे हैं और हाल ही में 10-12 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़े हैं।
जीतू पटवारी ने शेयर किया वीडियो
Kailash Vijayvargiya News: इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मंत्री सत्ता के अहंकार में बहन की बात सुने बिना गाड़ी आगे बढ़ाकर चले गए। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता ने विजयवर्गीय को जनमत देकर विधानसभा भेजा, लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार ने लोगों को ज़हर पीने पर मजबूर कर दिया। इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।

Facebook



