द मिनिस्ट्री में एआईबी के साथ काम करेंगे इरफान

द मिनिस्ट्री में एआईबी के साथ काम करेंगे इरफान

द मिनिस्ट्री में एआईबी के साथ काम करेंगे इरफान
Modified Date: December 4, 2022 / 03:11 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:11 pm IST

बॉलीवुड पार्टी साँग और डैन्क इरफान जैसी इंटरनेट की मेमे सीरीज़ की अपार लोकप्रियता के बाद अब इरफान तीसरी बार डिजिटल कॉमेडी ग्रुप ‘एआईबी’ के साथ काम करने जा रहे हैं। ‘द मिनिस्ट्री’ नाम का यह शो दस भागों में होगा और इसे एआईबी ने लिखा है। एमेज़ोन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला यह शो बड़े चुभने वाले राजनीतिक व्यंग्य से लोगों का मनोरंजन करेगा। इस शो के जरिए इरफान मनोरंजन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयोगों को जारी रखेंगे और ऐसा करने वाले गिने-चुने फिल्म स्टारों में अपनी जगह बरकरार रखेंगे। द मिनिस्ट्री निश्चित रूप से मनोरंजन की नयी ऊंचाई को छूएगा, क्योंकि इसमें एक ग्लोबल स्टार और भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी ग्रुप साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मंज पर अपने हुनर का करिश्मा पेश करेंगे।

शो के बारे में बोलते हुए  इरफान ने कहा, “मैं एआईबी के साथ फिर से काम करने के अवसर पर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि उनका कंटेंट ही मुझे उत्साहित करता है। इस शो में काम करना निश्चय ही एक यादगार अनुभव रहेगा”।

 

 ⁠


लेखक के बारे में