Jawan Movie Reaction: लंदन में ‘जवान’ ने खड़ा किया बड़ा विवाद, फिल्म देखने गई पाकिस्तानी लड़की ने किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल
Jawan Movie Reaction: शाहरुख खान की पाकिस्तानी फैन के साथ लंदन के एक थिएटर ने हुआ ये वाकिया, जवान देखने पहुंची थी फैन
Jawan Movie Reaction: हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी जवान भारत ही नहीं बल्की दुनिया भर से सराहना बटोर रही हैं। लेकिन लंदन के एक थिएटर में मूवी देखने पहुंचे शाहरुख खान के फैंस के साथ जो हुआ, वो आज तक कभी नहीं हुआ। लंदन के थिएटर में मूवी देखने पहुंचे लोगों का अनुभव थिएटर की एक गलती की वजह से खराब हो गया। हाल ही में, सहर रशीद नाम की एक पाकिस्तानी मेकअप इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि लंदन के थिएटर वालों (Vue सिनेमा) ने सेकेंड पार्ट पहले चला दिया और एक घंटे 10 मिनट में मूवी खत्म कर दी। इसके तुरंत बाद, उन्होंने अन्य दर्शकों के साथ सिनेमाघरों से पैसे वापस करने की मांग की। जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



