रिलीज से पहले Jolly LLB 3 Advance Booking ने मचाया धमाल, 3 करोड़ रुपये पार हो गई कमाई! बन सकती है ब्लॉकबस्टर?

अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धूम मचा रही है। पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली गई है और 40 हजार से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं। NCR और मुंबई में सबसे ज्यादा बुकिंग देखने को मिली है।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 11:35 AM IST

Jolly LLB 3 Advance Booking / ScreenGrab / Youtube /@StarStudioss

HIGHLIGHTS
  • Jolly LLB 3 Advance Booking रहा शानदार
  • कल रिलीज होगी फिल्म

Jolly LLB 3 Advance Booking:- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। उनकी आगामी फिल्म Jolly LLB 3 की Advance Booking ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत दिखा दी है। कल यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Jolly LLB 3 Advance Booking की शुरुआत: पहले दिन का कमाल

फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत होते ही पॉजिटिव माहौल बन गया। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार शाम 7 बजे तक Jolly LLB 3 Advance Booking से 1.26 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी थी। अगर ब्लॉक सीट्स को भी शामिल करें तो यह आंकड़ा 3.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कुल 5,145 शोज में से केवल 46,438 टिकट्स ही बिक पाए हैं, जो एक अच्छा संकेत है।

फिल्म के कुल 40 हजार से ज्यादा टिकट्स बुक हुए हैं, ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है। फैंस अक्षय कुमार और अरशद वारसी के जज बनाम वकील वाले किरदार को लेकर खासे उत्साहित हैं।

दिल्ली-NCR और मुंबई: Jolly LLB 3 एडवांस बुकिंग के हॉटस्पॉट

Jolly LLB 3 की बुकिंग का एक बड़ा हिस्सा शहरी सेंटर्स से आया है। नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) से 42.49 लाख रुपये और मुंबई से 13.1 लाख रुपये की बुकिंग हुई है। ये आंकड़े बताते हैं कि मेट्रो सिटीज में फिल्म की डिमांड सबसे ज्यादा है। यह ट्रेंड पिछले बॉलीवुड रिलीज से अलग नहीं है, जहां मेट्रो सिटीज हमेशा लीड करती हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में चल रहे सूखे के दौर में यह बुकिंग एक अच्छा संकेत है। सैयारा जैसी कुछ फिल्में ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं, और अक्षय कुमार की हाल की फिल्मों का पर्फार्मेंस भी एवरेज ही रहा है। फिर भी, Jolly LLB 3 एडवांस बुकिंग से लगता है कि यह फिल्म एक अच्छा हिट साबित हो सकती है।