Kaalidhar Laapata Trailer: बिछड़ने-टूटने और खुद को जोड़ने की अनसुनी दास्तान लेकर आ रहे जूनियर बच्चन, रिलीज हुआ ‘कालिधर लापता’ का ट्रेलर

Kaalidhar Laapata Trailer: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'कालिधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अभिषेक एक अधेड़ उम्र के

Kaalidhar Laapata Trailer: बिछड़ने-टूटने और खुद को जोड़ने की अनसुनी दास्तान लेकर आ रहे जूनियर बच्चन, रिलीज हुआ ‘कालिधर लापता’ का ट्रेलर

Kaalidhar Laapata Trailer/ Image Credit: Zee Studios youtube channel

Modified Date: June 22, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: June 22, 2025 11:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालिधर लापता' का ट्रेलर रिलीज ।
  • अधेड़ उम्र के व्यक्ति के किरदार में आएँगे नजर।
  • 4 जुलाई को होगा फिल्म का प्रीमियर

नई दिल्ली: Kaalidhar Laapata Trailer: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन एक बार फिर से एक इमोशन ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालिधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन माधुमिता ने किया है। इस फिल्म में दैविक भगेला का किरदार भी काफी अहम है, जो आठ साल के बल्लू के रूप में नजर आएगा। दोनों की यह अनजानी मुलाकात एक अनोखे और भावुक रिश्ते की शुरुआत बन जाती है।

यह भी पढ़ें: Jhabua News: कुएं का पानी या जहर… जिले में कुएं के पीने से बुजुर्ग की मौत, कई लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप

फिल्म ने मुझे भीतर से छुआ: अभिषेक बच्चन

Kaalidhar Laapata Trailer:  इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि, “कालिधर लापता वो फिल्म है जिसने मुझे पहले भीतर से छुआ, फिर एक कलाकार के रूप में बदल दिया। कालिधर एक नाजुक, मासूम और गहराई से इंसानियत से भरा किरदार है। बल्लू संग उसका रिश्ता मुझे याद दिलाता है कि कुछ सबसे कीमती सबक हमें ज़िंदगी के सबसे अनपेक्षित रिश्तों से मिलते हैं।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Morena News: सेना के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम 

आत्मा की गहराई से निकली एक कथा है यह फिल्म : निर्देशक माधुमिता

Kaalidhar Laapata Trailer:  निर्देशक माधुमिता का कहना है, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई से निकली एक कथा है। मैंने ‘कालिधर लापता’ के ज़रिए त्याग, पहचान और उम्मीद की भावना को दर्शाने की कोशिश की है। यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो जीवन की आपाधापी में खुद को कहीं खोया हुआ महसूस करते हैं, और हां, अभिषेक और दैविक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आपको अंदर तक छू जाएगी।”

यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy Share: अब नहीं रुकेगा ये स्टॉक! टारगेट प्राइस ने मचाया हलचल…खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक 

4 जुलाई को होगा फिल्म का प्रीमियर

Kaalidhar Laapata Trailer:  आपको बता दें कि, फिल्म कालीधर लापता का प्रीमियर 4 जुलाई 2025 को जी5 पर होगा। फिल्म कालिधर लापता’ एक ऐसी कहानी है जो यह साबित करती है कि चाहे हालात कितने भी टूटे हों, उम्मीद की एक किरण ज़िंदगी में फिर उजाला ला सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.