Kalki 2898 AD Box Office Collection: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘कलकि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म ने अपने शुरूआती दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपना डंगा बजाया हुआ है। वहीं 15 दिनों में इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1000 करोड़ पहुंच गया है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म का सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस लेने लोग बड़ी संख्या में थिएटर में पहुंच रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि प्रभास की ये फिल्म शाहरूख खान की पठान को भी पीछे छोड़ने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है, जबकि दीपिका पादुकोण ने मजबूत महिला सुमति का रोल प्ले किया है, जो कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती हैं। वहीं, कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है, जबकि दिशा पाटनी रॉक्सी की भूमिका में हैं।
मालूम हो कि इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 414.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अभी तक फिल्म की कुल कमाई 1000 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी ने 15वें दिन सभी भाषाओं में 6.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। मालूम हो कि ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।
Kalki 2898 AD Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो,‘कल्कि 2898 एडी’ 15 दिनों में 543.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसमें सभी भाषाओं का कलेक्शन शामिल है. 13वें दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं, 15वें दिन फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। ‘पठान’ ने देशभर में टोटल 543.05 का बिजनेस किया था। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि,’ यह मील का पत्थर आपके प्यार का जश्न है। हमने इस फिल्म में अपना दिल लगाया और आपने इसे खुले दिल से अपनाया।’
1000 CRORES and counting…💥
This milestone is a celebration of your love. We poured our hearts into this film, and you embraced it with open hearts.
Thank you to the audience across the world ❤️ #Kalki2898AD #1000CroreKalki@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone… pic.twitter.com/23GzbsKEAb
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) July 13, 2024
Indian Bhabhi Hot Sexy Video : भाभी ने कर दी…
17 hours ago