कमल हासन ने मारी बाजी, अक्षय से छिनी हिंदी बेल्ट में हजारों स्क्रीन, बढ़ सकती है मुश्किल..

Kamal Haasan won, thousands of screens in Hindi belt snatched from Akshay, may increase difficult : कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज के लिए तैयार है। 3 जून को कमल की फिल्म तमिल,तेलुगु और मलयाली के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है। हिंदी बेल्ट के लोग विक्रम को लेकर...

कमल हासन ने मारी बाजी, अक्षय से छिनी हिंदी बेल्ट में हजारों स्क्रीन, बढ़ सकती है मुश्किल..
Modified Date: December 4, 2022 / 03:45 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:45 pm IST

मुंबई । कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज के लिए तैयार है। 3 जून को कमल की फिल्म तमिल,तेलुगु और मलयाली के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है। हिंदी बेल्ट के लोग विक्रम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है। अब फिल्म के हिंदी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक हिंदी में ये फिल्म 15,00 स्क्रीन में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़े : weather news: मौसम ने बदला मिजाज, यहां तेज आंधी के साथ हो रही झमाझम बारिश, देश में कल दस्तक दे सकता है मानसून 

यदि फिल्म अच्छी रही तो इसके शोज बढ़ाए जा सकते है। अक्षय कुमार की पृथ्वीराज अगर अच्छी नहीं निकली, तो कमल हासन की विक्रम के बाजी मार जाएगी। यह स्थिति मेजर के लिए भी रहेगी। बाकि मेजर का तो प्रीमियर शो देश के 9 शहरों में हो रहा है। ऐसे में फैंस इस फिल्म के लिए पहले से प्रीपेयर रहेंगे क्योकि फिल्म का रिव्यू आउट हो चुका है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में