कंगना ने दी सीएम उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी, बोली- ‘आज मेरा घर टूटा है..कल तेरा घमंड टूटेगा! याद रखना’

कंगना ने दी सीएम उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी, बोली- 'आज मेरा घर टूटा है..कल तेरा घमंड टूटेगा! याद रखना'

कंगना ने दी सीएम उद्धव ठाकरे को सीधी चेतावनी, बोली- ‘आज मेरा घर टूटा है..कल तेरा घमंड टूटेगा! याद रखना’
Modified Date: December 3, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:33 pm IST

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है, आज कंगना ने एक वीडियो ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को जवाब दिया है। कंगना रनौत ने अपने इस वीडियो में कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता।”

ये भी पढ़ें बीएमसी ने कंगना रनौत के बंगले में ‘अवैध निर्माण’ को गिराया

कंगना ने कहा, “मुझे पता था कि ये मेरे साथ होगा तो होगा। लेकिन मेरे साथ हुआ है… इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं, और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है… अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।” कंगना ने वीडियो के अंत में हाथ जोड़कर कहा जय हिंद-जय महाराष्ट्र। वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा- तुमने जो किया अच्छा किया, उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत चंडीगढ़ पहुंची, दोपहर तक मुम्बई पहुंचेंगी

बता दें कि इसके पहले आज कंगना के मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर शिवसेना के समर्थकों ने काले झंडे लहराए और कंगना रनौत वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं BMC ने कंगना के 48 करोड़ के ऑफिस पर आज बुलडोजर चला दिया और हथौड़े व फावड़े लेकर BMC वालों ने कंगना के दफ्तर को पूरी तरह तोड़ डाला। इस तोड़फोड़ की तस्वीरें कंगना खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करती रही हैं और कंगना ने मुंबई सरकार की तुलना बाबर से की और अपने दफ्तर की तुलना कंगना ने राम मंदिर से की है।

ये भी पढ़ें: ये इमारत मेरे लिए राम मंदिर है, जिसे बाबर की सेना ने तोड़ दिया’.. ब…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com