Kantara 2 Trailer Released: इंतज़ार की घड़ी खत्म, रिलीज़ हुआ Kantara Chapter 1 का ट्रेलर, आप भी देखिये..

फिल्म "कांतारा" के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1'का ट्रेलर आज, 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे रिलीज किया गया। जब से घोषणा हुई , तब से ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस जोश को बनाए रखने के लिए मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ सितम्बर में ही कर दिया।

Kantara 2 Trailer Released: इंतज़ार की घड़ी खत्म, रिलीज़ हुआ Kantara Chapter 1 का ट्रेलर, आप भी देखिये..

/ Image Source: ScreenGrab / Youtube /@HombaleFilms

Modified Date: September 22, 2025 / 01:05 pm IST
Published Date: September 22, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवरात्रि के पहले दिन कांतारा का ट्रेलर रिलीज।
  • ऋषभ शेट्टी के साथ जुड़ गया है ये सुपरस्टार।
  • मेकर्स ने बताया IMAX में भी आएगी कांतारा फिल्म।
  • ट्रेलर को साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया।

Kantara 2 Trailer Released: फिल्म का ट्रेलर आज, 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे रिलीज किया गया। 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली हिट फिल्म “कांतारा” के प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ की जब से घोषणा हुई है, तब से ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस जोश को बनाए रखने के लिए मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ सितम्बर में ही कर दिया जब कि पहले ये ट्रेलर कुछ महीने बाद रिलीज़ होने वाला था। ये ट्रेलर अलग अलग भाषाओँ में जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में लॉन्च किया गया।

नवरात्रि के पहले दिन ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर हॉम्बल फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज़ हुआ।  फिल्म को होम्बले फिल्म्स के तहत चालुवे गौड़ा और विजय किरागंदूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले ‘कांतारा चैप्टर 1’ के मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर यानि 2 अक्टूबर को रिलीज़ करने की सोचे थे, लेकिन फैंस के इस इंतज़ार को देखते हुए इसे जल्दी ही रिलीज़ कर दिया गया।

 

 ⁠

ट्रेलर को साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया

ऋतिक रोशन  हिंदी ट्रेलर
शिवकार्तिकेयन  तमिल ट्रेलर
प्रभास तेलुगु ट्रेलर
पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम ट्रेलर

Kantara 2 Trailer Released:

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी और कास्ट

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म, “कांतारा” के प्रीक्वल के तौर पर सामने आ रही है। 2022 में आई पहली फिल्म एक काल्पनिक गांव और वहां के रहस्यमयी रीति-रिवाजों के इर्द-गिर्द घूमती थी। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ दोबारा उस कहानी की जड़ों में ले जाएगी। इस बार भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं, साथ में होंगे: जयराम, गुलशन देवैया, राकेश पुजारी, रुक्मिणी वसंत।

फिल्म की प्रोडक्शन टीम

फिल्म की प्रोडक्शन टीम में अनुभवी तकनीशियनों की एक विस्तृत कड़ी शामिल है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अरविंद एस. कश्यप ने किया है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक एक बार फिर बी. अजनीश लोकनाथ द्वारा रचित है, जिनके साथ म्यूजिक प्रोडक्शन में बॉबी सी. आर. भी हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ही ध्यान से किया गया है, जिसमें अनिरुद्ध महेश और शनिल गौतम, ऋषभ शेट्टी भी शामिल हैं।

ऋतिक-होम्बले का आने वाला बड़ा प्रोजेक्ट

Kantara 2 Trailer Released: खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन आने वाले समय में होम्बले फिल्म्स के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी काम करने वाले हैं। इससे पहले दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए एक म्यूज़िक एल्बम भी रिकॉर्ड किया है।

IMAX में भी आएगी फिल्म

फैंस के लिए एक और खुशख,बरी है की ‘कांतारा चैप्टर 1’ IMAX फॉर्मेट में भी रिलीज की जाएगी, यानी अब अनुभव और भी दमदार होगा।

Read More: Aamir Khan Upcoming Movie: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से क्यों डरते हैं आमिर खान ? ‘महाभारत’ पर बड़ा अपडेट… 25 साल से चल रहा प्लान!

Read More: Zubeen Garg Death: ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में आया नया मोड़, मैनेजर और ऑर्गनाइजर पर FIR दर्ज, पत्नी ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।