Zubeen Garg Death: ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में आया नया मोड़, मैनेजर और ऑर्गनाइजर पर FIR दर्ज, पत्नी ने वीडियो शेयर कर किया चौंकाने वाला खुलासा
सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत के बाद ऑर्गेनाइजर और मैनेजर पर FIR दर्ज की गई। असम सरकार ने मामले की CID से जांच कराने की घोषणा की और 20-22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा गया।
/ Image Source: ScreenGrab / Instagram/@Zubeen Garg
- जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई।
- ऑर्गेनाइजर और मैनेजर पर FIR दर्ज।
- पीएम मोदी और राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Zubeen Garg Death: असम के फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत की खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस अभी तक शॉक में हैं। जुबीन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ था। जुबीन को 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’ से पहचान मिली थी और वे असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। गायक जुबीन की मौत ने सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड को भी गहरा सदमा पहुंचाया है। अब हाल ही में ये खबर सामने आ रही है कि, इस मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस पर अब जुबीन की पत्नी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है, चलिए जानते हैं क्या कहा उन्होनें।
ज़ुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई?
19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान स्कूबा डाइविंग करते समय 52 वर्षीय जुबीन की अचानक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पानी में बिना लाइफ जैकेट के डाइविंग की और सांस लेने में कठिनाई हुई। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
CID करेगी जांच
इस हादसे के बाद अब जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत के खिलाफ मोरीगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। सीएम सरमा ने सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग से भी संपर्क किया और पूरी जांच रिपोर्ट की मांग की, वकील रतुल बोरा ने FIR में आरोप लगाया कि जुबीन को इवेंट के बहाने विदेश ले जाया गया और असली मकसद उनकी हत्या करना था। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की जांच CID को कराएगी और सभी FIR को मिलाकर एक केस दर्ज किया जाएगा।
सरकार की प्रतिक्रिया
सिंगापुर में जुबीन के स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूबा डाइविंग सामान्यतः प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की मदद से सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कार्डियक समस्या वाले लोगों के लिए ये जोखिम भरा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जुबीन के निधन पर दुख जताया और उनके योगदान को याद किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी जुबीन की बहुमुखी प्रतिभा और उनके गीतों को पीढ़ियों के लिए प्रेरक बताया।
इंस्टाग्राम पर शांति की अपील
ज़ुबीन के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने हाथ जोड़कर लोगों से अपने पति की अंतिम यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं सभी से एकजुट होने का अनुरोध करती हूँ – ज़ुबीन आखिरकार घर आ रहे हैं। जब वह हमारे साथ थे, तो आप सभी ने उन पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया, और ज़ुबीन ने हमेशा वही प्यार दिया। मुझे उम्मीद है कि उनका अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण होगा। इस दौरान पुलिस और राज्य के अधिकारी हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ उन्होंने ज़ुबीन के मैनेजर पर FIR पर भी कहा, “सिद्धार्थ, जो शुरू से ही उनके भाई जैसे रहे हैं, वे भी साथ आएंगे। आप सभी को याद होगा कि 2020 में, जब ज़ुबीन को गंभीर दौरा पड़ा था, तो हमें उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाना पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान, जब सब कुछ बंद था, सिद्धार्थ ने सुनिश्चित किया कि हमारे पास खाने-पीने की चीज़ें हों, और ज़ुबीन को मुंबई से बस से वापस भी लाए। जब भी किसी ने सिद्धार्थ की आलोचना की, ज़ुबीन हमेशा उनके साथ खड़े रहे। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप सिद्धार्थ को ज़ुबीन की अंतिम यात्रा का हिस्सा बनने दें। कृपया, मैं सभी से सिद्धार्थ के प्रति किसी भी नकारात्मक भावना को दूर करने का आग्रह करती हूँ। कल, मुझे अपने लोगों की ज़रूरत होगी, और मुझे सिद्धार्थ के समर्थन की ज़रूरत होगी उसके बिना, मैं सब कुछ नहीं संभाल पाऊँगी।”
फ़िलहाल में असम सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन, औपचारिक कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे।

Facebook



