Kantara Chapter 1: कांतारा के मेकर्स ने फैंस से की एक खास गुज़ारिश.. फिल्म चल रही है सुपरहिट, फिर भी क्यों हैं परेशान
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और क्रिटिक्स व दर्शकों से भी बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसी बीच, फिल्म के निर्माताओं ने एक अहम अपील की है।
Image Source: X / Hombale Films
- कांतारा ने तोड़ा कमाई रिकॉर्ड।
- मेकर्स की फैंस से गुजारिश।
- फिल्म का असली अनुभव जरूरी।
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है, लेकिन इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने एक अहम अपील की है। होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि वे फिल्म की रिकॉर्डिंग या शेयरिंग से बचें और किसी भी तरह की पायरेसी को बढ़ावा न दें। साथ ही उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ को उसके असली अनुभव के साथ सिर्फ सिनेमाघरों में ही जाकर देखें।
ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक खास अपील की है पायरेसी से दूर रहें और फिल्म को सिर्फ थिएटर में ही देखें।
होम्बले फिल्म्स ने क्या कहा?
प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा:
“प्रिय ‘कांतारा’ फैन्स और सिनेमा लवर्स, ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिर्फ हमारी नहीं, आप सभी की भी फिल्म है। आपने इसे खास बना दिया है। हम बस इतना कहना चाहते हैं- फिल्म के वीडियो शेयर न करें, रिकॉर्डिंग से बचें और पायरेसी को बढ़ावा न दें। चलिए इस जादू को थिएटर में साथ मिलकर महसूस करते हैं।
#KantaraChapter1 सिर्फ सिनेमाघरों में देखें।”
Dear #Kantara Family and Cinema Lovers,#KantaraChapter1 is as much yours as ours, and your love has made it truly unforgettable.
We humbly request you not to share/record videos from the film and not to encourage piracy.
Let’s keep the magic of Kantara alive in theatres, so… pic.twitter.com/vDM281PAZP— Hombale Films (@hombalefilms) October 3, 2025
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग
कांतारा चैप्टर 1 ने 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होते ही पहले दिन 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। दूसरे दिन अब तक फिल्म ने 6.72 करोड़ और जोड़ लिए हैं। यानी सिर्फ दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 66.72 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
फिल्म की कहानी और कनेक्शन
ये फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। कन्नड़ भाषा में बनी इस एक्शन-थ्रिलर को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वे खुद फिल्म में लीड रोल में भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है।
इन्हें भी पढ़ें- Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के इस कपल ने फिर थामा कानूनी रास्ता, रखी 4 करोड़ की बड़ी मांग!

Facebook



