Karachi To Noida: Karachi To Noida: सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म की पोस्टर रिलीज, दो दिन बाद लॉन्च होगा गाना ‘चल पड़े हम’..

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 07:35 PM IST

Karachi To Noida Movie Release Date

मुंबई : पब्जी खेलने के दौरान भारतीय युवक के प्यार में पड़कर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की इस प्रेम कहानी पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बनने जा रही है। (Karachi To Noida Movie Release Date) फिल्म मेकर्स ने आज इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है। वह बताया गया की आने वाले 20 तारीख यानी रविवार को इस फिल्म का गाना भी लांच किया जाएगा। इस नए फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। सभी इस फिल्म के जरिये सीमा और सचिन के बारे में वो सबकुछ जानना चाहते है जो उन्हें नहीं मालूम।

“अगली हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैयार रहें”, जी 20 की बैठक में बोले पीएम मोदी

 

Honey Trap Sex Racket Busted : लोगों का बिकनी में वेलकम कर होती थी हमबिस्तर, अतरंग पलों का वीडियो दिखाकर करती थे ब्लैकमेल, जानें कौन है ये मॉडल

कराची टू नोएडा फिल्म का जो पहला पोस्टर जारी हुआ है, उसमें सीमा हैदर के तीन लुक दिखाए गए हैं। एक्ट्रेस फरहीन फलक का लुक सीमा हैदर से काफी मिलता जुलता नज़र आ रहा है। एक लुक में वो हिजाब में नज़र आ रही हैं। (Karachi To Noida Movie Release Date) दूसरे लुक में बाल खुले हैं और चेहरे पर शिकन और परेशानी दिखाई दे रही है, जबकि तीसरे लुक में सीमा हैदर को साड़ी में दिखाया गया है। सिर पर उनके साड़ी का पल्लू है और माथे पर बिंदिया भी है।