शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाई एक्ट्रेस, 14 बार की थी प्रेग्नेंट होने की कोशिश लेकिन…

kashmira shah tried to get pregnant 14 times 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की kashmira shah लेकिन ये नाकाम साबित हुई

शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाई एक्ट्रेस, 14 बार की थी प्रेग्नेंट होने की कोशिश लेकिन…

kashmira shah tried to get pregnant 14 times

Modified Date: February 9, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: February 9, 2023 12:10 pm IST

kashmira shah tried to get pregnant 14 times: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स की जब भी बात होती है तब कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का नाम ज़रूर लिया जाता है। इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी 2013 में हुई थी, वहीं 2017 में जाकर ये पेरेंट्स बने थे। हालांकि, यह सबकुछ इतना भी आसान नहीं था। ख़बरों की मानें तो कश्मीरा ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी।

Read more: Smriti Irani Daughter Wedding: आज स्मृति ईरानी की बेटी रचाएंगी शादी, 16वीं सदी के शाही किले में होगा समारोह 

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी नैचुरली मां नहीं बन पायीं। इन्होंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की लेकिन ये नाकाम साबित हुई तो उन्होंने सलमान खान की सलाह पर सरोगेसी का सहारा लिया और फिर दो बच्चों की मां बन गईं।

 ⁠

IVF ट्रीटमेंट भी हुआ फेल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंट होने के लिए कश्मीरा ने IVF तकनीक की मदद ली थी। इसके चलते एक्ट्रेस का वज़न काफी बढ़ गया था। हालांकि, बार-बार कोशिश करने के बाद भी कश्मीरा और कृष्णा को सफलता नहीं मिल पा रही थी, इस बीच इनकी लाइफ में सलमान खान किसी देवदूत की तरह आए। ख़बरों की मानें तो वो सलमान खान ही थे जिन्होंने कृष्णा अभिषेक को यह सलाह दी थी कि वे और करिश्मा सेरोगेसी से अपना बेबी प्लान करें।

Read more: अब महिलाएं भी मस्जिद में पढ़ सकेंगी नमाज! मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कही ये बड़ी बात 

सेरोगेसी से मां बनी कश्मीरा

kashmira shah tried to get pregnant 14 times: बताते हैं कि सलमान खान की सलाह के बाद ही कश्मीरा और कृष्णा सेरोगेसी से दो बच्चों के पेरेंट्स बने थे। खुद कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वे एक परफेक्ट बींग ह्युमन हैं। आपको बता दें कि सेरोगेसी से कश्मीरा के मां बनने के बाद ऐसी भी ख़बरें आईं थीं कि एक्ट्रेस ने यह स्टेप जानबूझ कर उठाया था क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उनका फिगर खराब हो। बहरहाल, कश्मीरा ने इन आरोपों को कोरी अफवाह करार दिया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में