बाहुबली की देवसेना को काॅपी करेंगी कटरीना कैफ

बाहुबली की देवसेना को काॅपी करेंगी कटरीना कैफ

बाहुबली की देवसेना को काॅपी करेंगी कटरीना कैफ
Modified Date: December 4, 2022 / 01:53 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:53 pm IST

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हसीनाएं हैं जो अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों को घायल कर देती हैं कोई हॉट है तो कोई बोल्डनेस की मल्लिका…तो किसी के पास ब्यूटी का खिताब लिए हुए है…लेकिन साल 2017 में जहां बद्रीनाथ की दुल्हनियां बनकर आलिया भट्ट् ने लोगों का दिल चुराया….तो वहीं एक हसीना ऐसी थी….जिन्होंने अपने स्वीट एंड सिंपल लुक से लोगों का दिल जीत लिया…हर कोई इनकी खूबसूरती देखकर सम्मोहित हो गया….अजी इनके कातिल नैनों ने तो ऐसा कहर बरपाया की अमरेंद्र बाहुबली तक इनके इश्क में गिरफ्तार हो गए…जी हां हम बात कर रहे हैं बाहुबली-2 की देवसेना की…जिन्होंने अपने सिंपल लुक से बाहुबली-2 के साथ ही सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया।

और ये अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग का ही जादू था कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तक देवसेना के किरदार के कायल हो गए हैं…खबरों की मानें तो आमिर खान ने भी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की एक्ट्रेस कटरीना कैफ के रोल को चैंज करने की डिमांड कर दी है।

 ⁠

सोर्सेस की मानें तो आमिर चाहते हैं कि उनकी फिल्म में कटरीना का लुक देवसेना जैसा हो…वो अपनी सिंपलसिटी से लोगों का दिल जीते….ना कि बोल्ड एंड सेक्सी अदाओं से….क्योंकि आज कल हर किसी की पहली पसंद देवसेना हैं और आमिर की ये फिल्म भी पीरियड ड्रामा है….ऐसे में कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ का लुक फिल्म में बाहुबली -2 की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी से इंस्पायर होगा। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा…लेकिन ये तो तय है कि आमिर ने दंगल के बाद अब हिन्दोस्तान को ठगने की पूरी तैयारी कर ली है।

 

 


लेखक के बारे में