KBC-16 Online Registration : अब आप भी जा सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति में, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

एसएमएस (SMS) के जरिए भी 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!'Kaun Banega Crorepati 16' Registration Online

KBC-16 Online Registration : अब आप भी जा सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति में, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

'Kaun Banega Crorepati 16' Registration Online | KBC Season 16 Registration 2024 Link

Modified Date: July 29, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: July 29, 2024 5:12 pm IST

नई दिल्ली। KBC-16 Online Registration : अमिताभ बच्चन लोकप्रिय टेलीविजन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो को लेकर फैंस में बेसर्बी बनी हुई है। जहां हर बार की तरह अमिताभ बच्चन को आन स्क्रीन शो होस्ट करते हुए देखने को मिलेगा। शो को लेकर हाल ही में प्रोमो शेयर किया गया है जिसको देखने के बाद दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

read more : Rain Alert in MP : प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी..! ‘काल’ बनकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट 

कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati)

KBC-16 Online Registration : आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ आगामी 12 अगस्त 2024 से शुरू होने वाला है। इस सीजन की टैगलाइन है ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।’ केबीसी लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है। शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इस शो में वह बिग बी के सामने हॉट सीट तक कैसे पहुंच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस शो में एंट्री करने का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस।

 ⁠

 

कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

1. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2. इसके लिए आपको अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा।
3. अब आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पर जाकर पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा।
4. सवाल का जवाब देने के बाद जो भी प्रोसेस होगा उसे पूरा करना होगा।
5. आपकी स्क्रीन पर इसके बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म लिखा हुआ आ जाएगा।

-आपको बता दें कि अगर आप चाहें तो एसएमएस (SMS) के जरिए भी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर KBC लिखना होगा। फिर स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन में पूछे गए सवाल का जवाब ऑप्शन में बताना होगा। इसके बाद अपनी उम्र और जेंडर लिखकर उसे 509093 नंबर पर सेंड करना होगा।

-इसके अलावा आप http://www.sonyliv.com वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

-साथ ही जब आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा और आपका जवाब सही निकलेगा तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाएगा। उसके बाद यहां पहुंचने के बाद भी 11 लोगों का सिलेक्शन होगा। इन 11 लोगों से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल पूछा जाएगा, जो भी सबसे कम टाइम में सही जवाब दे पाएगा उसे ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सुनहरा मौका मिलेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years