KBC 13 : जल्द मिल सकता है एक और करोड़पति! अमिताभ बच्चन इस शख्स से पूछेंगे एक करोड़ रुपए का सवाल
KBC 13 : May soon get another millionaire! Amitabh Bachchan will ask this person the question of one crore rupees
मुबंईः मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को देश भर में पसंद किया जाता है। इसके दर्शक हर एपिसोड को लेकर एक्साइटेड रहते है। आने वाले दिनों में इसका रोमांच और बढ़ने वाला है। क्योंकि इस शो का एक कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गया है। आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल का जवाब देंगे।
READ MORE : बड़ी खबर: बड़े कम्युनिस्ट नेता का कोरोना से निधन, माकपा पोलित ब्यूरो और CM देब ने जताया शोक
दरअसल, सोनी टीवी ने एक प्रोमों वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें हुसैन नाम का एक व्यक्ति हॉटसीट पर बैठा हुआ है। हुसैन 50 लाख रुपए का सही जवाब दे देतें है जिसके बाद अमिताभ काफी खुश होते हैं और इसके बाद वो फिर उनके सामने 1 करोड़ रुपए का सवाल रखते हैं।
READ MORE : ऊर्जा मंत्री तोमर का बड़ा बयान, ‘कोयले की कमी है लेकिन प्रदेश में नहीं आने देंगे बिजली का संकट’
हालांकि इस सवाल पर हुसैन थोड़ा परेशान दिखते हैं और सिर खुजलाते हुए देखे जा सकते हैं। इस प्रोमो में सवाल को नहीं दिखाया गया है और न ही ये दिखाया गया है कि वो इसका सही जवाब दे पाए या नहीं।
View this post on Instagram

Facebook



