पुष्पा और बाहुबली से भी खतरनाक होगी ये फिल्म, टीजर देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े
पुष्पा और बाहुबली से भी खतरनाक होगी ये फिल्म, टीजर देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े : Kiccha Sudeep new film KABZA, teaser trailer and release date
मुंबई । इंडियन फिल्म इंड्रस्ट्री में इन दिनों तेलुगु औक कन्नड़ फिल्मों का बोलबाला है। तेलुगु सिनेमा से ट्रिपल आर , कार्तिकेय 2 के बाद दसरा, एस एस राजमौली की नई फिल्म की चर्चा है। तो वहीं दूसरी ओर कन्नड़ सिनेमा से सलार, के बाद कब्जा फिल्म का बोलबाला है। बीते दिनों कब्जा फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म के दीवाने हो गए। कन्नड़ सिनेमा इन दिनों विजुअल इफेक्ट के मामलें में तेलुगु से भी आगे निकल गई है। जिसका सबसे तगड़ा उदाहारण हाल के दिनों में रिलीज हुई 777 चार्ली और विक्रांत रोना के विजुअल है।
दो मिनट तीन सेकंड का टीजरा काफी इंप्रेसिव लग रहा है। टीजर का बीजीएम नेक्सट लेवल का है। किच्चा सुदीप और उपेंद्र की एंट्री आपके होश उड़ा देगी। वहीं श्रिया शरण का भावानात्मक रुप आपको रोने पर मजबूर कर देगा। सुदीप और उपेंद्र की ये वैश्विक लेवल में नया कीर्तिमान रच सकती है। टीजर देखने के बाद इसम इट्रेस्ट ना रखने वाला शख्स भी इंट्रेस्ट लेने लगेगा। फिल्म को आर चंद्रु ने लिखा और डायरेक्ट किया है। हाशिए में जा रही हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के लिए कब्जा घातक साबित हो सकती है। ये एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे कन्नड़ के साथ साथ तमिल तेलुगु मलयाली के साथ साथ हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

Facebook



