सलमान ने साबित की बादशाहत, तीन दिन में ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने कर ली भोला फिल्म से ज्यादा कमाई…
सलमान ने साबित की बादशाहत : Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan has earned more than Bhola in three days,salman beat again ajay devgan
सलमान ने साबित की बादशाहत, तीन दिन में ही किसी का भाई किसी की जान ने कर ली भोला फिल्म से ज्यादा कमाई...
मुंबई। salman beat again ajay devgan सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स ने जहां मिक्स रिस्पांस दिए वहीं सलमान के फैंस ने इसे 4 से 5 स्टार दे दिए। सलमान खान की फिल्म ने अपनी शुरुआती तीन दिनों में कुल 68.17 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15 करोड़ 81 लाख, दूसरे दिन 25 करोड़ 75 लाख और तीसरे दिन 26 करोड़ 61 लाख का बिजनेस किया।
यह भी पढ़े : PM Narendra Modi Rewa Tour Today Live Update : पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का दिया लाभ, महिलाओं का किया सम्मान
salman beat again ajay devgan किसी का भाई किसी की जान इंडिया के साथ साथ ओवरसीज में भी धमाल मचा रही है। विदेशों से फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अगर हम इंडिया के नेट कलेक्शन और ओवरसीज के कलेक्शन को मिला दे तो शुरुआती तीन दिनों में किसी का भाई किसी की जान ने 108 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। किसी का भाई किसी की जान ने तीन दिन में अजय के भोला फिल्म के कुल कलेक्शन ( 107) करोड़ की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़े : आयुष्मान खुराना ने खुद के पैर में मारी कुल्हाड़ी, कर दी इतनी बड़ी गलती…

Facebook



