माधुरी दीक्षित को इस गाने के लिए पड़ी थी जमकर गालियां, देश के 32 संगठनों ने किया था विरोध…
माधुरी दीक्षित को इस गाने के लिए पड़ी थी जमकर गालियां : Madhuri Dixit was heavily abused for this song, 32 organizations of the country
मुंबई । 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक ऑइकानिक सांग रिलीज हुए। जिन्हें भारतीय सिने प्रेमी आज भी सुनना पसंद करते है। आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारें में बताने जा रहे है। जिसे एक तरफ फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। वहीं दूसरी ओर देशभर के 32 संगठनों ने इस गाने को बैन करने की मांग की। इसके बावजूद इस गाने ने ढेर सारे कीर्तिमान स्थापित किए। हम जिस गाने के बारें में बातचीत कर रहे है। उस गाने का नाम ‘चोली के पीछे क्या’ है । साल 1993 में चोली के पीछे गाने को रिलीड किया गया था। गाने में माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता ने शानदार डांस किया था। इस गाने में संजय दत्त भी थे और यह गाना साल 1993 की फिल्म खलनायक की थी। इस गाने को उस दौरान काफी ज्यादा पसंद किया गया।
यह भी पढ़े : CG: सर्व आदिवासी समाज के डेलिगेशन की CM भूपेश बघेल से मुलाकात, इन प्रयासों के लिए जताया आभार..
2020 में इस फिल्म के डायरेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ली के पीछे गाने को लेकर बहुत विवाद हुआ था। फिल्म हमने बहुत प्यार से बनाई थी। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण में थी उधर जो पहला गाना रिलीज हुआ वह चोली के पीछे था। एक हफ्ते में एक करोड़ कैसेट बिका। यह हाईएस्ट ग्रॉसर था। इतना बड़ा चार्टबस्टर गाना था। बहुत पॉपुलर हुआ। चोली के पीछे जब गाना रिलीज हुआ तो बहुत से संगठन थे जिन्होंने हमारा विरोध किया कि यह बहुत अश्लील गाना है।’ करीब 32 संगठन और कुछ पॉलिटिकल पार्टीज ने विरोध किया। अखबारों में बहुत विवाद छपे।
यह भी पढ़े : मोनालिसा ने इस अंदाज में किया पति को बर्थडे विश, शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर…

Facebook



