Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ देख फूटा ‘महाभारत’ के भीष्म का गुस्सा, सरकार से की ये मांग

Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाल मुकेश खन्ना ने फिल्म कल्कि 'कल्कि 2898 AD' से नाराज नजर आए।

Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ देख फूटा ‘महाभारत’ के भीष्म का गुस्सा, सरकार से की ये मांग

Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD

Modified Date: July 5, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: July 5, 2024 2:12 pm IST

मुंबई : Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने फिल्म कल्कि ‘कल्कि 2898 AD’ से नाराज नजर आए। मुकेश खन्ना, प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से आहत हो गए हैं. महाभारत की कहानी से इंस्पायर ये फिल्म देख चुके मुकेश खन्ना ने अपना रिव्यू शेयर किया है। मुकेश खन्ना ‘कल्कि 2898 AD’ में दिखाए एक खास सीन से बहुत आहत नजर आए और उन्होंने सरकार से एक स्पेशल कमिटी बनाने की मांग की, जो माइथोलॉजी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को स्क्रिप्ट के स्टेज पर ही पास या रिजेक्ट कर दे।

यह भी पढ़ें : Vindhya Ki Viral Mahila Ka Video : ‘हमरे ईहन की रोड बनवाई देई मोदी जी’..! सोशल मीडिया पर छाई विंध्य की ये महिला, प्रधानमंत्री से की ये खास अपील.. 

मुकेश खन्ना को नहीं पसंद आई ‘कल्कि 2898 AD’ में ये चीजें

Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : बता दें कि, ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे आइकॉनिक टीवी शोज का हिस्सा रह चुके मुकेश खन्ना ने, अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कल्कि 2898 AD’ का रिव्यू शेयर किया। उन्होंने फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू की तारीफ की मगर कुछ चीजों से नाराज नजर आए। मुकेश ने एक वीडियो में फिल्म की आलोचना की जिसका टाइटल है ‘इतने खर्चे की भव्य फिल्म में भी आपको महाभारत से छेड़छाड़ करने की क्या आवश्यकता पड़ गई!’

 ⁠

मुकेश ने कहा, ‘शुरुआत में, आपने देखा होगा कि कृष्ण आता है और अश्वत्थामा की मणि निकाल देता है। तुझे अब जाना होगा और भटकना पड़ेगा और तुझे आगे जाकर मुझे बचाना होगा, मैं जब कहूंगा तो तुझे मेरी रक्षा करने होगी। कृष्ण ने ये कभी नहीं कहा था। मैं मेकर्स को कहना चाहूंगा कि ‘महाभारत’ में व्यास ने कहा है कि ‘जो कुछ भी है वो इसी संसार में है, ओ यहां नहीं है वो कहीं नहीं है।’ उस व्यास मुनि से आगे बढ़कर आप दो-तीन चीजें कैसे डाल सकते हो, जो हमारी माइथोलॉजी का पार्ट नहीं है।’

यह भी पढ़ें : Sexual Harassment In Rajnandgaon: नाबालिग से सेक्सुअल प्रताड़ना के मामले में सांसद संतोष पांडे ने दिए कार्रवाई के आदेश, कहा-‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’

अश्वत्थामा की मणि निकालने वाले कृष्ण नहीं थे

Mukesh Khanna on Kalki 2898 AD : मुकेश ने कहा कि महाभारत की कहानी में अश्वत्थामा की मणि निकालने वाले कृष्ण नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘जो रियल स्टोरी जानता है, मैंने तो बचपन से पढ़ी है, मैं आपको दो लाइन में बता दूं- अश्वत्थामा और अर्जुन के बीच घोर संघर्ष हुआ था क्योंकि अश्वत्थामा ने रात में जाकर, द्रौपदी के पांच पुत्रों को जाकर मार दिया था। उसे लगा था ये पांचों पांडव बैठे हैं। द्रौपदी रोती है और उसे मालूम पड़ता है कि अश्वत्थामा आया था। उसे पता था कि उसकी शक्तियां मणि में हैं तो वो कहती है कि मुझे उसकी मणि चाहिए।’

मुकेश को एक और चीज ‘कल्कि 2898 AD’ में पसंद नहीं आई। उन्होंने सवाल किया कि ‘कृष्ण क्यों बोलेगा अश्वत्थामा को कि मैं जब आऊंगा तो तू मुझे बचाना?’ मुकेश ने कहा कि इतने शक्तिशाली भगवान कृष्ण को अश्वत्थामा से सुरक्षा की क्या जरूरत थी। हालांकि, मुकेश खन्ना ने ‘कल्कि 2898 AD’ के स्केल और प्रोडक्शन वैल्यू की तारीफ की और कहा कि ये बिल्कुल हॉलीवुड लेवल की फिल्म है। उन्होंने ये भी कहा कि वो एक्टिंग परफॉरमेंस, इफेक्ट्स और स्कोप के लिए ‘कल्कि 2898 AD’ को 100 में से 100 मार्क्स देना चाहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.