बिना डोरी वाली रेड ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने करा डाला ऐसा फोटोशूट, फैंस बोले-‘कयामत’
बिना डोरी वाली रेड ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने करा डाला ऐसा फोटोशूट, फैंस बोले-‘कयामत’ Malaika Arora got such a photoshoot done
Malaika Arora : मुंबई। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो न सिर्फ खुद को फिट रखना जानती हैं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी हमेशा इमप्रेस करती हुई दिखाई देती हैं। हसीना के बोल्ड आउटफिट्स इतने कमाल के होते हैं, जिसमें उनका लुक हर कोई देखता रह जाता है। यही कारण है कि 48 साल की उम्र में भी अदाकारा यंग गर्ल्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं।
Read more: सिरफिरे आशिक़ की हरकतों पर पंचायत ने किया ये बड़ा फैसला, प्रेमिका का हुआ बुरा हाल…
Malaika Arora : उनका हर एक स्टाइल बहुत ही हॉट एंड सेक्सी होता है। किसी भी पार्टी या इवेंट में, मलाइका खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं, जिसे देख कम उम्र की हसीनाओं के भी होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही उनका एक फोटोशूट सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दिल हार बैठेंगे। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। हसीना इन तस्वीरों में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
- मलाइका ने अपने उस लुक को कम्पलीट करने के लिए स्टेटमेंट चोकर नेकलेस पहना था।
- हसीना की वेस्टलाइन से नीचे ड्रेस को फज-फ्री स्टाइल में रखा गया था, जिस कारण उसमें हल्का घेर नजर आ रहा था।
- मलाइका की यह आउटफिट ऑफ-शोल्डर पैटर्न में थी, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाता दिख रहा था।

Facebook





