मलाइका अरोड़ा की इस पोस्ट से करीना को लगा चिढ़? कहा- तुम्हें देखकर लगता नहीं कि…
मलाइका अरोड़ा की इस पोस्ट से करीना को लगा चिढ़?! Malaika's post, Kareena Kapoor said that she is very fond of burgers and ice cream
मुंबई। Malaika’s post Kareena Kapoor said अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर रहती है। आए दिन मलाइका अपनी बोल्ड अदाएं अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है। 48 की उम्र में भी वो हॉट दिखती है। मलाइका खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम करती है। वर्कआउट करने के एक्ट्रेस कई एक्ट्रेस को मात देती है। वहीं खाने पीने के मामले में भी वो सबसे आगे है।
Malaika’s post Kareena Kapoor said हाल ही में एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो एक स्लो मोशन वीडियो बनाया है। ब्लू कलर के आउटफिट में मलाइका बोल्ड नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘स्लो-मोशन में हर चीज बेहतरीन लगती है।’ हैशटैग के साथ उन्होंने लिखा है, ‘रील्स।’ वहीं मलाइका के इस पोस्ट में करीना कपूर खान ने कमेंट किया है। जो सबका ध्यान खींच रहा है। उन्होंने ने मलाइका के पोस्ट पर कमेंट के जरिए बता दिया है कि मलाइका बर्गर और आइसक्रीम की बेहद शौकीन हैं और जब भी मौका मिलता है, खाना नहीं छोड़तीं।
मलाइका के इस पोस्ट में जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं कई यूजर्स उनके वीडियो को देखकर फिदा हो रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है।’
View this post on Instagram

Facebook



