Actor Mohan Raj passes away: इस सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, समर्थकों में फैली शोक की लहर

Malayalam actor Mohan Raj passes away: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहन राज का निधन

Actor Mohan Raj passes away: इस सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, समर्थकों में फैली शोक की लहर

Bhopal Latest News

Modified Date: October 3, 2024 / 10:11 pm IST
Published Date: October 3, 2024 9:57 pm IST

तिरुवनंतपुरम: Malayalam actor Mohan Raj passes away मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता मोहन राज का बृहस्पतिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभिनेता मोहन राज 70 वर्ष के थे। मलयालम सिनेमा में उन्हें कीरीक्काड़न जोस के नाम से जाना जाता था।

सूत्रों ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण मोहन राज का निधन हुआ। उन्होंने बताया कि राज के कांजीरामकुलम स्थित आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था। मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘किरीदम’ में ‘कीरीक्काड़न जोस’ के खलनायक की भूमिका निभाने के कारण वह काफी लोकप्रिय हुए थे।

मोहन राज ने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में कई उल्लेखनीय खलनायक किरदार निभाए थे और मलयालम सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। मोहन राज ने ‘उप्पुकंडम ब्रदर्स’, ‘चेन्कोल’, ‘आराम थंपुरन’, और ‘नरसिम्हम’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया था।

 ⁠

Malayalam actor Mohan Raj passes away

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने मोहन राज के निधन पर शोक व्यक्त किया।

अभिनेता मोहन लाल ने मोहन राज के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘फिल्म ‘किरीदम’ में अमर किरदार ‘कीरीक्काड़न जोस’ का किरदार निभाने वाले हमारे प्रिय मोहन राज हमें छोड़कर चले गए हैं…। नम आंखों से मैं अपने प्रिय मित्र को विदाई देता हूं, जिन्होंने अपने निजी जीवन में अच्छाई और विनम्रता बनाए रखी।’’

read more:  भारत की यूपीआई की सफलता को दोहराना चाहता है जमैका: प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस

read more:  RRC Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का मौका, 60 हजार से ऊपर होगी महीने की सैलरी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com