हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता है मनोज कुमार, जानें क्यों कहा जाता है भरत कुमार
हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता है मनोज कुमार : Manoj Kumar is the evergreen actor of Hindi cinema, know why he is called Bharat Kumar
- हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेता आए और गए लेकिन मनोज कुमार का स्थान भारतीय फिल्मों में कोई नहीं ले पाया।
- 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिन्दी सिनेमा में मनोज कुमार के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
- तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जब मनोज कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मनोज कुमार को अपने नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर फिल्म बनाने का सुझाव दे डाला।
- ‘शहीद’, ‘वो कौन थी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘उपकार’ समेत तमाम हिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाने वाले मनोज कुमार ने साल 1957 में लेखराज भाकरी की फिल्म ‘फैशन’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने 90 साल के भिखारी का किरदार निभाया था।
- साल 1965 में रिलीज फिल्म शहीद में मनोज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। देशभक्ति पर बनी ज्यादातर फिल्मों में मनोज कुमार के किरदार का नाम भारत था। इस वजह से लोग उन्हें भारत कुमार कहने लगे।
- मनोज कुमार देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते है। शहीद, उपकार, क्रांति, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्मों में आज तक मनोज कुमार को कोई रिप्लेस नहीं कर पाया।

Facebook








