नाना,साजिद,अलोक नाथ के बाद अब सुभाष घई पर भी मी टू का साया

नाना,साजिद,अलोक नाथ के बाद अब सुभाष घई पर भी मी टू का साया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई। तनुश्री द्वारा  नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन की शुरुआत हो गई जिसके बाद एक के बाद एक अभिनेत्री सामने आ रही हैं । मी टू की बाढ़ इतनी ज्यादा हो गई है कि बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज भी इसमें फंसते नजर आ रहे हैं । इसमें सुभाष घई, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े नाम शामिल हैं ।

 

ये भी पढ़ें –सोनाली बेंद्रे ने शेयर की प्रियंका चोपड़ा के साथ की तस्वीर

 

आपको बता दें कि सुभाष घई पर मॉडल और एक्ट्रेस  केट शर्मा ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन शोषण का मामला दर्ज करवा दिया है ।उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 6 अगस्त को एक पार्टी के दौरान घई ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की थी । केट शर्मा कहती हैं, ‘सुभाष घई ने अगस्त में उन्हें अपने पास बुलाया और मसाज करने के लिए कहा, इस दौरान वहां 5-6 लोग मौजूद थे ।”मैंने उनका मसाज किया और हाथ धोने के लिए चली गई, लेकिन तभी सुभाष घई मेरे पीछे आए और मुझे एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया । इस दौरान उन्होंने मुझे किस करने का प्रयास किया । इस मामले में पुलिस ने केट शर्मा की एफआईआर दर्ज कर ली है ।

 

इन सब के साथ ही केट शर्मा ने सोशल मीडिया पर घई और अपनी बातचीत के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं । इसमें घई केट से कह रहे हैं कि पार्टी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर मत करना क्योंकि ये एक प्राइवेट पार्टी थी ।

वेब डेस्क IBC24