Movies Released in September 2023: बाॅलीवुड में लगेगा डबल डोज का तड़का ,इस महीने होंगी ये बड़ी फिल्में रिलीज, यहां देंखे लिस्ट
Movies Released in September 2023: बाॅलीवुड में लगेगा डबल डोज का तड़का ,इस महीने होंगी ये बड़ी फिल्में रिलीज, यहां देंखे लिस्ट
Movies Released in September 2023: इस साल का आखिरी महीना यानि की सितम्बर शुरू हो चुका है इस सितम्बर की शूरुआत इस बार कई फिल्मों की धमाकेदार एंट्री के साथ हुई है। जोकि एक्शन , थ्रीलर और काॅमेडी से भरपूर होंगी । आइए जानते हैं कौन -कौन मी फिल्में आज रिलीज हुई है
1). लव ऑल – लव ऑल(बाॅलीवुड मूवी)
लव ऑल
‘लव ऑल फिल्म’ 1 सितंबर यानी की आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है ।इस मूवी में बाप-बेटी की कहानी दिखाई गई है जिसके निर्माता सुधांशु है।
2). मिस्ट्री ऑफ टैटू
एक्शन थ्रिलर सस्पेंस से भरी यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में कई सारें किरदार ( रोहित राज ,डेजी शाह, अमीषा पटेल , और अर्जुन रामपाल ) नजर आएंगे ।
3). जवान
एटली के निर्देशन में बनीं शाहरुख खान की स्टाटरर फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । जिसका ट्रेलर फेंसो के बीच धूम मचा रहा है।
4). हड्डी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ 7 सितम्बर को ओटीटी प्लेटफाॅर्म जी5 पर रिलीज होगी ।
5). श्री
बाॅलीवुड एक्टर राजकुमार राव की ”श्री’ फिल्म 15 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है ।
6). जाने जान
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितम्बर को ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ।
7). द ग्रेट इंडियन फैमिली
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली ‘ 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
8). सुखी
शिल्पा शेट्टी स्टारर मूवी ‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
9). द वैक्सीन वाॅर
‘द वेक्सीन वाॅर’ 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
10). सालार
प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर को तेलुगु, कन्नड़, तमिल , हिन्दी में सभी सिनेमाघरों में होगी रिलीज ।
11) फ्राइडे नाइट प्लान
बाॅलीवुड एक्ट्रेस जुही चावला और बाबिल खान की ‘ फ्राइडे नाइट’ प्लान’ 1 सितंबर यानि की आज ओटीटी प्लेटफॅार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ।

Facebook



