National Film Awards 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंचे दिग्गज

National Film Awards 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंचे दिग्गज

National Film Awards 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंचे दिग्गज

National Film Awards 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: September 23, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: September 23, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,
  • रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री,
  • विज्ञान भवन में हुआ सम्मान समारोह,

नई दिल्ली: National Film Awards 2025: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में आज सिनेमा जगत के कई दिग्गजों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। सेरेमनी की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसके बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस बार का सबसे खास पल रहा सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलना। उन्हें यह सम्मान उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए दिया गया। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, पूरे ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज सुनाई दी। यह अवॉर्ड शाहरुख खान के लंबे और सफल करियर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

National Film Awards 2025: इसी कार्यक्रम में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ ही अन्य कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के लिए यह दिन बेहद खास बन गया है।

 ⁠

 

 

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।