नवाज की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज पर सेंसर ने चलाई 48 कट्स की कैंची

नवाज की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज पर सेंसर ने चलाई 48 कट्स की कैंची

नवाज की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज पर सेंसर ने चलाई 48 कट्स की कैंची
Modified Date: December 4, 2022 / 04:22 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:22 pm IST

 

फिल्म इंडस्ट्री और सेसंर बोर्ड के बीच लड़ाई चलती रहती है बीते साल फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर जहां विवाद गहराया था…तो वहीं इस साल फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का पर खूब घमासान हुआ…सेंसर बोर्ड ने फिल्म को असंस्कारी बताते हुए पास करने से इंकार कर दिया…काफी मश्कत के बाद फिल्म रिलीज हुई और बॉक्सऑफिस पर क्रिटिक्स को पसंद भी आई….अब एक बार फिर सेंसर बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री के लोग आमने सामने आ गए हैं…और ताजा मामला है नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का…जी हां खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखने के बाद इस फिल्म को एक दो नहीं बल्कि पूरे 48 कट्स लगाने को कहा है…साथ ही फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है…..अब निर्माता निर्देशक इसी बात से नाराज हैं  जब फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है…तो फिर उसमें 48 कट्स क्यों लगाने को कहा गया है…वहीं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बेहद नाराज हैं…आरोप तो ये भी है कि सेंसर बोर्ड ने न सिर्फ इस फिल्म के निर्माताओं को 48 कट्स लगाने को कहा बल्कि स्क्रीनिंग कमिटी के मेम्बर्स ने फिल्म के विषय और कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।

वहीं बॉलीवुड में इस बात की जानकारी मिलने के बाद नाराजगी है और जल्द ही मुंबई में इंडियन फिल्मस एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें वो सारी बातों का खुलासा करेंगे। वैसे भी ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म के बोल्ड सीन्स को लेकर काफी हो हल्ला हुआ है। फिल्म में नवाज एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में है। और उनके फिल्म की को-एक्ट्रेस बिदिता बैग के साथ कुछ बेहद इंटिमेट सीन्स हैं।

 ⁠

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन तमाम खबरो पर सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी ने सिर्फ इतना कहा है कि वो अपना काम कर रहे हैं…अब देखना ये है कि क्या वाकई 48 कट्स के बाद फिल्म रिलीज होगी या फिर सीबीएफसी कोई नया ड्रामा करेगी।

 


लेखक के बारे में