टाइगर जिंदा है का नया प्रोमो, द डेडलियस्ट डूओ

टाइगर जिंदा है का नया प्रोमो, द डेडलियस्ट डूओ

टाइगर जिंदा है का नया प्रोमो, द डेडलियस्ट डूओ
Modified Date: December 4, 2022 / 09:48 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:48 am IST

वेब डेस्क। टाइगर एक ऐसा भारतीय एजेंट जो एक सुंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ मिलकर दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन के चंगुल से 25 भारतीय नर्सों को छुडाने के लिए उनकी ही जमीन पर उनसे लड़ रहा है। ट्रेलर में आपने सलमान के साथ कटरीना को भी देखा जो कुछ हल्के-हुल्के स्टंट करती नजर आ रही है। जिससे एक बात तो साफ है कि कटरीना भी फिल्म में खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रही है। दोनों के प्यार, कटरीना को आतंकियों द्वारा बंदी बनाया जाना और फिर हम देखते है कि सलमान को भी एक कुर्सी से बांधकर रखा है।

शिकार को मुर्दा करने के लिए टाइगर जिंदा है – ट्रेलर देखें

इस ट्रेलर के कुछ दिन बाद यशराज फिल्म एक प्रोमा और रिलीज करता है जिसमें सलमान खूंखार भेडियों से लड़ते नजर आते है। सलमान ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकांउंट पर इस प्रोमों के साथ लिखा था, भेडिए बहुत सारे होते है लेकिन टायगर तो सिर्फ एक ही होता है।

 ⁠


जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे आपकी जिज्ञासा बढ़ाने के लिए यशराज फिल्म नए-नए प्रोमो रिलीज करता जा रहा है। शुक्रवार के दिन भी वायराएफ ने एक प्रोमो रिलीज किया

देखें – 

दे डेडलियस्ट डूओ नाम से जारी किए गए इस प्रोमो की शुरूआत में सलमान किसी घुडसवार के साथ बाइक पर रेस करते नजर आते है। जिसके बाद वे उसे लात मारकर गिरा देते है। सीन क्रिएशन के हिसाब से लगता है कि सलमान उस हाॅस्पिटल में पहुंच गए है जहां भारतीय नर्सें को बंदी बनाकर रखा गया है। वहीं दूसरे सीन में हम देखते है टायगर एक बड़े से चाकू से खेल रहे है ठीक उसके बाद वे किसी का मुंह पकड़कर उसपर चाकूओं से वार करते है। इससे एक बात तो साफ है कि सलमान चुपचाप कहीं दाखिल होने के लिए उस आदमी का मुंह दबाकर उसे जख्मी कर रहे है।

स्वैग से स्वागत नहीं करेंगे टैग लाइन के साथ आया टाइगर ज़िंदा है का इमोजी

अगले सीन में हम देखते है कि प्रोमो का नाम जो की द डेडलियस्ट डूओ है जिसका हिंदी अर्थ है दो खतरनाक जिसके बाद सलमानकटरीना के पास पहुंचते है जिनके मुंह और हाथ बंधे होते है, हो सकता है कि यह पूरी जद्दोजहद टायगर ने कटरीना को बचाने के लिए ही की हो प्रोमों के लास्ट सीन में हम देखते है कि सलमान छत पर भाग रहे है और उनपर एक राॅकेट से फायर किया जाता है। फुल एक्शन से भरे टायगर के इस नए प्रोमो ने उनके दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर एक बार फिर जिज्ञासा जगाने का काम किया है बस अब इंतजार है तो फिल्म के रिलीज का।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में