Jabalpur Cow Slaughter: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बड़ी साजिश! फ्लाईओवर के नीचे मिला बछड़े का सिर, हिंदू संगठनों ने दी बड़ी चेतावनी

जबलपुर के महानद्दा फ्लाईओवर के नीचे बछड़े का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका है कि शहर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह कृत्य किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Jabalpur Cow Slaughter: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बड़ी साजिश! फ्लाईओवर के नीचे मिला बछड़े का सिर, हिंदू संगठनों ने दी बड़ी चेतावनी

Jabalpur Cow Slaughter/ Image Source : IBC24

Modified Date: January 22, 2026 / 01:24 pm IST
Published Date: January 22, 2026 1:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलपुर के महानद्दा फ्लाईओवर के नीचे मिला बछड़े का शव
  • प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप
  • विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया

जबलपुर: मध्य प्रदेश में गौवंश के खिलाफ बढ़ती क्रूरता और तस्करी की घटनाओं ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद, बीते कुछ दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं। इसी कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से सामने आया है, जहाँ Mahanadda Flyover Incident महानद्दा इलाके में फ्लाईओवर के नीचे बछड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई।  Jabalpur News आशंका जताई जा रही है कि बछड़े की हत्या कर जानबूझकर उसका सिर वहां फेंका गया है, ताकि शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा सके।

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर साजिश का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र के महानद्दा फ्लाईओवर का है। Cow Slaughter Case Jabalpur यहाँ शहर की शांति भंग करने की नीयत से किसी ने जानबूझकर बछड़े की हत्या कर उसके अवशेषों को सार्वजनिक स्थान पर फेंक दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। संगठनों ने आरोप लगाया है कि Ram Mandir Anniversary अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची गई है।

24 घंटे का अल्टीमेटम और उग्र आंदोलन की चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  VHP Protest Jabalpur संगठन ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि आरोपी नहीं पकड़े गए, तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला। गोरखपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..