Nirahua-Amrapali Suhagrat Video
Nirahua-Amrapali Suhagrat Video : बात जब पर्दे पर रोमांस की हो, तो दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी के आगे सभी फेल हैं। इन दोनों ही सुपरस्टार्स की केमिस्ट्री गजब है। यही कारण है कि दोनों से सबसे ज्यादा फिल्में एकसाथ ही की हैं। यह गाना फिल्म में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव के किरदार की शादी की रात का है।
सुहागरात के लिए सेज सजा है, जहां आम्रपाली दुल्हन के लिबास में बैठी हैं। इतने में वहां ‘रोमियो राजा’ दिनेश लाल यादव की एंट्री होती है। वह गुलाब के फूल से अपने रोमांस की शुरुआत करते हैं। उनकी हरकतें ऐसी हैं कि आम्रपाली दुबे की धड़कन बढ़ जाती है। फिल्म ‘रोमियो राजा’ की कहानी में दिनेश लाल हैं, जो एक बड़े बाप के बेटे हैं। उन्हें बेबाक और बिंदास आम्रपाली से प्यार हो जाता है। लेकिन दोनों का रोमांस जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, परेशानियां भी सामने आ जाती हैं।