Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: रिलीज के दूसरे दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पकड़ी रफ्तार, की इतने करोड़ की कमाई
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: 'केसरी चैप्टर 2' में रिलीज के दूसरे दिन 28.57 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10.08 करोड़ का कारोबार किया
'Kesari Chapter 2' Box Office Collection/ Image Credit: Akshay Kumar Instagram
- अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
- पहले दिन फिल्म ने मात्र 7.84 करोड़ का कलेक्शन किया था।
- 'केसरी चैप्टर 2' में रिलीज के दूसरे दिन 28.57 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10.08 करोड़ का कारोबार किया है।
मुंबई: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने मात्र 7.84 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है। ‘केसरी चैप्टर 2’ में रिलीज के दूसरे दिन 28.57 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10.08 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म के दो दिनों की कुल कमाई 17.92 करोड़ पहुंच चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ‘केसरी चैप्टर 2’ इस रफ्तार को बनाए रखती है तो पहले हफ्ते में 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: बता दें कि, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो सिटीज़ में मल्टीप्लेक्स और प्रीमियम स्क्रीन पर दर्शकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। खास बात यह रही कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, जिससे रविवार को और बेहतर कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
‘केसरी चैप्टर 2’ के एक अच्छी खबर ये भी है कि, 1 मई को ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ के रिलीज़ होने तक कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आ रही है। इसका मतलब है कि अगले पूरे हफ्ते ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों का अटेंशन बिना किसी बड़ी कॉम्पिटिशन के मिलेगा।
View this post on Instagram

Facebook



