Anuja drops out of Oscar race: ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हुई ‘अनुजा’, इस फिल्म ने जीता पुरस्कार

Anuja drops out of Oscar race: ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हुई ‘अनुजा’, इस फिल्म ने जीता पुरस्कार

Anuja drops out of Oscar race: ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हुई ‘अनुजा’, इस फिल्म ने जीता पुरस्कार

Anuja drops out of Oscar race| Photo Credit: Netflix

Modified Date: March 3, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: March 3, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हुई फिल्म ‘अनुजा’

Anuja drops out of Oscar race: नई दिल्ली। दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की फिल्म को पुरस्कृत किया गया है। अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री मिकी मैडिसन को ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

Read More: Shefali Jariwala Hot Sexy Video: पतली सी ड्रेस में धूप सेंकती नजर आई ‘कांटा लगा गर्ल’, जमकर फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर 

अभिनेत्री ज़ो सलदाना ने 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘एमिलिया पेरेज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन’ में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता। ‘अनुजा’ सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार की दौड़ में शामिल थी लेकिन इस श्रेणी में डट भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।

Read More: Week 7 TRP Rating List 2025: ‘अनुपमा’ या ‘उड़ने की आशा..’ नंबर 1 की रेस में कौन रहा आगे? टॉप 5 से निचे गिरा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, देखें लिस्ट 

एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘अनुजा’ नौ साल की एक प्रतिभाशाली अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी शिक्षा और फैक्टरी में काम करने के बीच किसी एक का चयन करना पड़ता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उसके और उसकी बहन के भविष्य को आकार देगा। इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। ‘अनुजा’ का फिलहाल नेटफ्लिक्स पर प्रसारण हो रहा है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली गुनीत मोंगा और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं तथा हॉलीवुड अभिनेत्री-लेखिका मिंडी कलिंग निर्माता हैं। इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है। इसके अलावा इसके निर्माताओं में शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स शामिल है।

 ⁠

Read More: Monalisa Hot Pic: फ्लोरल ड्रेस में भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने जीता फैंस का दिल 

97वें अकादमी अवॉर्ड्स का वितरण अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया है और इसका प्रसारण ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर किया गया है। पुरस्कार समारोह के मेजबान कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में लोगों का अभिवादन कर हिंदी भाषियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार, वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’’

 


लेखक के बारे में