ओटीटी प्लेटफार्म में लगेगा ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड की ये हसीनाएं करने जा रही है डेब्यू, दिखेंगी इस वेब सीरीज में

OTT platform will be glamorised, these Bollywood beauties are going to debut, will be seen in this web series

ओटीटी प्लेटफार्म में लगेगा ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड की ये हसीनाएं करने जा रही है डेब्यू, दिखेंगी इस वेब सीरीज में
Modified Date: December 3, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:15 pm IST

Bollywood beauties are going to debut: मुंबई ;बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और सोहा अली खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म में डेब्यू करने जा रही है। ये दोनों खूबसूरत अभिनेत्री वेब सीरीज ” हश हश ” में काम करती नजर आएगी। इस वेब सीरीज को लेकर दोनों एक्ट्रेस काफी खुश है। वही अगर इस वेब सीरीज की बात की जाए तो ये सीरीज पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है। वही इस वेब सीरीज की पूरी क्रू में सिर्फ महिलाएं ही शामिल हैं।

यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

‘हश हश’ 22 सितंबर को होगी रिलीज़

Bollywood beauties are going to debut; वही अगर इस सीरीज के स्टार कास्ट की बात की जाए तो, इस शो में जूही चावला के अलावा आयशा जुल्का,सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। इसके साथ ही इस शो को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। वही कोपल नैथानी ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। बता दें कि ये वेब सीरीज पूरी तरह से एंटरटेनमेंट होगी, क्योकि इस वेब सीरीज में टीवी से लेकर फिल्मों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। ‘हश हश’ ओटीटी प्लेटफार्म के प्राइम वीडियो पर 22 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में