पलक मुच्छल ने मिथुन के साथ रचाई शादी, देखें दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर…

पलक मुच्छल ने मिथुन के साथ रचाई शादी : Singer Palak Muchhal ties knot with composer Mithoon Sharma, see photo

पलक मुच्छल ने मिथुन के साथ रचाई शादी, देखें दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर…

मिथुन और पलक मुच्छल ने रचाई शादी

Modified Date: December 4, 2022 / 05:56 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:56 am IST

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने रविवार को संगीतकार मिथुन के साथ शादी रचा ली। दोनों सितारे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के विवाह में उनके करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए। नवविवाहित कपल ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसे देखने बाद कमेंट के बाढ़ आ गए। दोनों स्टार्स के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। पलक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज हम दो सदैव के लिये एक हुए ।

 

यह  भी पढ़े :  इन पांच हस्तियों को मिलेगा ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’, देखे नाम…

 ⁠

 

शादी की तस्वीरों में मिथुन और पलक मुच्छल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। मिथुन को अपनी सुनहरी शेरवानी के साथ मैरून पगड़ी और शॉल का शानदार पहनावा पहने देखा जा सकता है। वहीं पलक हैवी एम्ब्रॉयडरी और चूड़ा के साथ क्रिमसन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।दोनों कपल की तस्वीरे सभी सोशल साइट्स पर जकमर वायरल हो रही है।

 

यह  भी पढ़े :  शराब के नशे में स्टंट कर रहा था युवक, 3 लोगों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हो गया दर्दनाक मंजर

 

यूजर्स उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे है। पलक बॉलीवुड की एक जानी-मानी गायिका हैं, उन्होंने “चहूँ में या ना,” “धोका ढी,” “फोटोकॉपी,” “जुम्मे की रात,” “प्रेम रतन धन पायो,” और अन्य जैसे प्रसिद्ध ट्रैक दिए हैं। दूसरी ओर, मिथुन ने द ट्रेन, अगर, लम्हा, जिस्म 2, आशिकी 2, एक विलेन, सनम रे, और अन्य जैसी फिल्मों के लिए संगीत लिखा है। दोनों कपल नें हिंदी फिल्मों के संगीत लगातार अहम योगदान दे रहे है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)


लेखक के बारे में