Faisal Malik: पंचायत के प्रह्लाद चा ‘फैज़ल मलिक’ ने किया खुद के बारे में ये चौंकाने वाला खुलासा! जानें क्यों अभी भी ढूंढ़ना पड़ रहा है इंडस्ट्री में काम

फैज़ल मालिक, जिन्होंने ‘पंचायत’ में प्रह्लाद चाचा का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया, अब भी अपनी एक्टिंग के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे हैं। कहते हैं कि उनके अगले कदम का फैसला कहानी ही करेगी… और ये पल शायद जल्द ही आ सकता है।

Faisal Malik: पंचायत के प्रह्लाद चा ‘फैज़ल मलिक’ ने किया खुद के बारे में ये चौंकाने वाला खुलासा! जानें क्यों अभी भी ढूंढ़ना पड़ रहा है इंडस्ट्री में काम

Faisal Malik / Image Source: Instagram / @whofaisalmalik

Modified Date: October 27, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: October 27, 2025 1:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘पंचायत’ से फैज़ल मालिक की पहचान बनी।
  • अभी भी सही रोल का इंतजार है।
  • पहले उन्होंने पर्दे के पीछे कई काम किए।

Faisal Malik: अमेजन प्राइम पर आई सीरीज ‘पंचायत’ जिसे पूरे देश भर में बहुत ज्यादा पसंद किया गया उसमें प्रह्लाद चा का किरदार निभाने वाले एक्टर फै़जल मालिक जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बना ली। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बताया की उन्हें अपनी पसंद का काम नहीं मिल रहा है। आइये जानते हैं कि क्या कहा उन्होनें।

‘अब भी इंतज़ार है सही मौके का’

फै़जल मालिक से पूछा गया कि उन्होनें अब तक ज्यादातर काम बजट फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। धीरे धीरे उन्होनें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है, लेकिन आज भी वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखाई दिए हैं। इस पर फै़जल ने कहा , “मैंने कभी बजट को लेकर नहीं सोचा। एक्टिंग में जहां हूं, वो मेरी च्वॉइस नहीं, वहां किसी ने मुझे चुना है। जब कोई मुझे सही रोल देगा, तभी मैं उस मुकाम तक पहुंचूंगा। अभी मेरी ज़िंदगी में वो पल नहीं आया कि मैं तय कर सकूं कि क्या करना है।” उन्होंने आगे कहा कि “मेरे किरदार में हमेशा कहानी की अहमियत रहती है । चाहे एक सीन हो या छोटा रोल, मैंने उसे पूरी ईमानदारी से किया है। आज भी वैसे ही काम कर रहा हूं। अगर कहानी अच्छी लगे तो उसमें मैं दिल से जुड़ जाता हूं।”

लंबे अरसे तक पर्दे के पीछे रहकर किया काम

फै़जल मालिक का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ। उन्होनें अपना सपना पूरा करने और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपना शहर छोड़ा और मुंबई का रुख किया। ‘पंचायत’ सीरीज के बाद फै़जल मालिक को एक पॉपुलर एक्टर के रूप में फैंस ने खूब सराहा। लेकिन कैमरे के सामने आने से पहले वे फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे भी लंबे समय तक जुड़े रहे। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोमो प्रोड्यूसर, रियलिटी शो प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर जैसे कई जिम्मेदार काम संभाले।

 ⁠

फै़जल मालिक की फिल्में और वेब सीरीज

Faisal Malik: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान बनाने के बाद फै़जल मालिक ने ‘फ्रॉड सैयां’ (2019), ‘मस्त में रहने का’ (2023), ‘डेढ़ बीघा ज़मीन’ (2024) और ‘पड़ गए पंगे’ (2024) जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे ‘ब्लैक विडोज’ और ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आए। हाल ही में फैज़ल मलिक मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में दिखें जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इन्हें भी पढ़ें-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।