‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़े, तोड़ा केजीएफ और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

'पठान' ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़े : 'Pathan' sets records at box office, breaks records of KGF and Bahubali 2

‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़े, तोड़ा केजीएफ और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

film Pathan earned over 120 cr in 2 days

Modified Date: January 28, 2023 / 05:14 pm IST
Published Date: January 28, 2023 5:14 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की पठान हर दिन बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। फिल्म का कलेक्शन हर दिन उम्मीद से ज्यादा आ रहा है। पहले दिन शाहरुख की पठान ने दुनियाभर से 106 करोड़ दूसरे दिन 112 करोड़ और तीसरे दिन 93.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ शाहरुख की पठान ने शुरुआती तीन दिनो में दुनियाभर से 313 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े : दिग्गज क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल, बोले ये है विश्व के सबसे बड़े स्पिनर… 

शाहरुख की पठान ने केजीएफ, बाहुबली और वार के हिंदी बेल्ट के कलेक्शन को मात दे दिया। हिंदी सर्किट से पठान ने पहले दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 68 करोड़ और तीसरे दिन 38 करोड़ का कलेक्शन किया। तमिल और तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ और तीसरे दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : Maruti Alto K10 Xtra Edition : मारुती ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी सबसे पॉपुलर कार, कीमत है मात्र इतनी 


लेखक के बारे में