Jyoti Singh: ‘विरोधियों को माफ करते हो, पर मुझे क्यों नजरअंदाज?’ सोशल मीडिया पर छलका पवन सिंह की पत्नी का दर्द, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

Jyoti Singh Pawan Singh: 'विरोधियों को माफ करते हो, पर मुझे क्यों नजरअंदाज?' सोशल मीडिया पर छलका पवन सिंह की पत्नी का दर्द, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

Jyoti Singh: ‘विरोधियों को माफ करते हो, पर मुझे क्यों नजरअंदाज?’ सोशल मीडिया पर छलका पवन सिंह की पत्नी का दर्द, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

Jyoti Singh Pawan Singh | Photo Credit: Instagram

Modified Date: September 1, 2025 / 08:35 am IST
Published Date: September 1, 2025 8:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पति से भावुक अपील की
  • ज्योति ने कहा – “मैंने पतिव्रता धर्म निभाया, अब आपकी बारी है
  • कई बार मिलने और कॉल करने की कोशिश के बावजूद पवन सिंह से बात नहीं हो पाई

नयी दिल्ली: Jyoti Singh Pawan Singh भोजपुरी गायक पवन सिंह और अभिनेत्री अंजलि राघव के विवाद के बीच, गायक की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि वह अपने पति से ‘‘कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मामलों’’ पर बात करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। ज्योति ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह पवन के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी। ज्योति, पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं जबकि उनकी पहली शादी प्रियाकुमारी सिंह से हुई थी।

Read More: Australian anti immigration protests: ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के खिलाफ शुरू हुआ बड़ा आंदोलन.. भारतीयों को घरों में ही रहने के निर्देश जारी

Jyoti Singh Pawan Singh ज्योति ने पोस्ट में कहा, “आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी मैं कई महीनों से, आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश कर रही हूं लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल-संदेश का जवाब देना शायद उचित नही समझा।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे, मैंने उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आप ने मिलने से मना कर दिया। बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ में मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा आप ने नहीं दिया।”

Read More: Ambikapur Breaking News: नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

ज्योति ने पोस्ट में कहा, “दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं। मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं। जब मैं आपके लायक नही हूँ या नही थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था। आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पे उठेगी। मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभाया है। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की।”

उन्होंने कहा, “मैं आप से एक विनती करती हूँ कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूँ मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊँ तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं।”

इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हूं। अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हम उन्हें (पवन सिंह को) काफी समय से संदेश और कॉल कर रहे थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हमारे पास उनसे बात करने का कोई और तरीका नहीं था, इसलिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया। हम सोशल मीडिया के जरिए उनसे बात करना चाहते हैं। उन्हें मेरे कॉल के जवाब देने चाहिए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।