रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर, 2 साल की बच्ची की चीख-पुकार से सहम जाएंगे आप
रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म 'पीहू' का ट्रेलर, 2 साल की बच्ची की चीख-पुकार से सहम जाएंगे आप
रायपुर। 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI 2017 की ओपनिंग फिल्म रही ‘पीहू’ का ऑफिशियल ट्रेलर जारी हो गया है। कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में तारीफें बटोर चुकी ‘पीहू’ पत्रकार-फिल्मकार विनोद कापड़ी के दिल से जुड़ी हुई फिल्म है।
फिल्म का ट्रेलर शानदार, जानदार और जबरदस्त है। जब आप फिल्म के ट्रेलर देखना शुरू करेंगे तो एक वक्त पर आपकी धड़कनें बढ़ जाएंगी। जैसा कि ट्रेलर में देखा जा सकता है कि जब पीहू फ्रिज का डोर बंद करती है, उस दौरान महसूस होता है मानो दिल की धड़कनें बंद हो गई हों। बच्ची की आवाज आपका दिल दहला देगी।
ये भी पढ़ें –प्रियंका-निक की वायरल हुई तस्वीर, शादी की अफवाह ने पकड़ा जोर
2 मिनट और 5 सेकेंड के इस ट्रेलर में हर समय दर्शकों के मन में कई सवाल होते हैं। एक बच्ची फ्लैट में अकेली कभी किचन में जाकर गैस जला देती है, तो कभी माइक्रोवेब ऑन करके रोटी जला देती है। इतना ही नहीं, बच्ची घर में बेड पर लेटी मां को बार-बार पुकार रही। ट्रेलर के अंतिम क्षण जब पीहू ऊंची इमारत वाले फ्लैट की बालकनी पर खड़ी है, उस दौरान आप सहम जाएंगे।
बता दें कि ‘पीहू’ 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, फिल्म को पत्रकार विनोद कापड़ी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



