Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ पर PPL का बड़ा वार, शो में बिना अनुमति बजाए गए गाने, 2 करोड़ का नोटिस जारी!
भारत की प्रतिष्ठित कॉपीराइट संस्था PPL ने टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को कानूनी शिकंजे में ले लिया है। आरोप है कि शो के 11वें एपिसोड में दो हिट बॉलीवुड गानों का उपयोग बिना अनुमति किया गया। संस्था की ओर से 19 सितंबर को निर्माता कंपनियों एंडेमॉल शाइन इंडिया और बनिजय को 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए 'सीज एंड डीसिस्ट' नोटिस जारी किया गया है। यह मामला शो के म्यूज़िकल कंटेंट के भविष्य पर बड़ा असर डाल सकता है।
Image Source: NewsX
- बिग बॉस 19' को दी गयी कानूनी नोटिस।
- सोनी म्यूजिक इंडिया के गानों के उपयोग पर आपत्ति।
- 2 करोड़ का मुआवजा और ‘सीज एंड डीसिस्ट’ नोटिस।
Bigg Boss 19: मुंबई: टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी है। बिना अनुमति बॉलीवुड के सुपरहिट गाने बजाना शो के निर्माताओं पर भारी पड़ गया। इस वजह से PPL ने शो के निर्माताओं को 2 करोड़ का लीगल नोटिस और ‘सीज एंड डीसिस्ट’ अल्टीमेटम भेजा है। आखिर क्या है पूरा मामला और अब क्या होगा ‘बिग बॉस’ का? आइए जानते हैं नीचे।
भारत की फेमस कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के निर्माताओं को कानूनी शिकंजे में लिया है। संस्था ने शो के 11वें एपिसोड में दो लोकप्रिय बॉलीवुड गानों के बिना अनुमति इस्तेमाल को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है। PPL की ओर से ये नोटिस 19 सितंबर 2025 को वकील हितेन अजय वासन के माध्यम से भेजा गया। नोटिस में शो का निर्माण करने वाली कंपनियों एंडेमॉल शाइन इंडिया और बनिजय के डायरेक्टर्स थॉमस गॉसेट, निकोलस चज़ारेन और दीपक धर को सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
PPL ने क्या आरोप लगाए हैं?
PPL का आरोप है कि ‘बिग बॉस 19’ के 11वें एपिसोड में सुपरहिट फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘चिकनी चमेली’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ का ट्रैक ‘धत तेरी की’ बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के प्रसारित शो में चलाया गया था। गौरतलब है कि ये दोनों गाने सोनी म्यूजिक इंडिया के अधीन हैं और PPL इनके पब्लिक परफॉर्मेंस राइट्स का प्रबंधन करती है। संस्था का कहना है कि ये सीधा सीधा कॉपीराइट उल्लंघन है और इससे उनके बिज़नेस को नुकसान पहुंचा है।
‘सीज एंड डीसिस्ट’ का नोटिस
फ़िलहाल PPL ने निर्माता कंपनियों से 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और साथ ही ‘सीज एंड डीसिस्ट’ नोटिस भी जारी किया है, जिसका मतलब है कि अब ‘बिग बॉस 19’ में PPL के लाइसेंस प्राप्त गानों का उपयोग बिना मंजूरी नहीं किया जा सकेगा। देखा जाये तो शो में एंटरटेनमेंट के लिए बॉलीवुड फिल्मों के गाने तो चलाये ही जाते हैं अब अगर हर फिल्म के गाने के लिए ऐसे कॉपीराइट की नोटिस आनी लगे तो शो की परफॉरमेंस देखने में कोई मज़ा नहीं आएगा।
‘बिग बॉस 19’ शो की कुछ अहम बातें
Bigg Boss 19: मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ इस साल 24 अगस्त 2025 को जियो सिनेमा पर लॉन्च हुआ था। इस सीजन की खास बात ये है कि इसके नए एपिसोड पहले ओटीटी पर रिलीज होते हैं और लगभग 90 मिनट बाद टेलीविजन चैनल कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान हैं, जिनकी फीस लगभग 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। सलमान हर वीकेंड के एपिसोड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं और वे पूरे 15 हफ्तों तक शो का हिस्सा रहेंगे।
इस सीजन में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, और गौरव खन्ना जैसे प्फेमस इन्फ्लुएंसर को भी बुलाया गया है जो की शो में इस वक़्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि शो की टीम इस कानूनी कार्रवाई पर क्या प्रतिक्रिया देती है और PPL के साथ आगे कैसे सुलह होती है।

Facebook



