‘The Matrix’ के ग्रैंड प्रीमियर में Priyanka Chopra का जलवा, शिमरी गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
Priyanka Chopra dazzled in a shimmery gown at the grand premiere of 'The Matrix', see photos
- Priyanka Chopra ग्लोबल आइकन कहें चाहें देसी गर्ल कह लें, प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में रहकर भी अपनी भारतीय संस्कृतियों को खूबसूरती से दुनिया के सामने पेश किया है। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Actress Priyanka Chopra एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड मूवी The Matrix Resurrections में इंटरनेशनल स्टार किआनू रीव्स के साथ नजर आने वाली हैं, हाल ही में कैलिफॉर्निया में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra The Matrix इस दौरान प्रियंका ने सभी को इंग्लिया कल्चर में ग्रीट किया पर एक भारतीय होने के नाते ‘नमस्ते’ करना भी एक्ट्रेस नहीं भूलीं। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- The Matrix’ प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य स्टारकास्ट काफी उत्साहित है, शनिवार को इसका ग्रैंड प्रीमियर किया गया जिसकी तस्वीरें प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Photos यह कार्यक्रम अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया गया, कार्यक्रम में सितारों का जमावड़ा लगा। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Outfit देसी गर्ल ने मैचिंग नेकलेस भी पहना है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस की तसवीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार आ गई है। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Instagram Post प्रियंका ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘गर्व है, मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती,‘ उनके इस पोस्ट पर एकता कपूर ने लिखा- ‘यह बहुत बड़ी बात है। वाओ,‘ इसके साथ ही फैन्स प्रियंका की खूब तारीफें कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Photos तस्वीरों में प्रियंका हॉलीवुड स्टार्स के साथ स्टेज शेयर करती नजर आईं, वह स्टनिंग अवतार में दिखीं, उन्होंने थाई-हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra Hollywood प्रियंका चोपड़ा ऑफ शोल्डर शिमरी आउटफिट की बात करें तो वह में बेहद हॉट लग रही हैं, एक्ट्रेस ने ड्रेस से मैच करता हील्स भी पहना हुआ है और बालों को स्टाइलिश लुक दिया है। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)
- Priyanka Chopra red carpet रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ कीनू रीव्स, कैरी-ऐनी मॉस, जैटा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरी और अन्य लोग शामिल हुए। फिल्म में प्रियंका के किरदार का खुलासा हुआ है। उनका नाम फिल्म में सती है। (फोटो आभार : Instagram @priyankachopra)

Facebook












