PVR Movie Subscription Plan: OTT की तरह पीवीआर लेकर आया धमाकेदार प्लान, महज इतने रुपये में महीनेभर तक देख सकेंगे मूवी 

PVR Movie Subscription Plan: OTT की तरह पीवीआर लेकर आया धमाकेदार प्लान, महज इतने रुपये में महीनेभर तक देख सकेंगे मूवी 

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 11:11 AM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 11:11 AM IST

PVR Movie Subscription Plan: OTT के बढ़े क्रेज के चलते सिनेमाघरों में भीड़ कम हो गई है। लोग घर बैठे मूवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, कि कंपनी 699 रुपये का मासिक प्लान लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें सप्ताहभर 70 रुपये प्रति फिल्म के हिसाब से 10 फिल्में देखने को मिलेगी।

Read More: IND VS PAK World Cup 2023: अगर पाकिस्तान मैच हारी तो मिलेगी 50% छूट, Make My Trip दे रहा खास ऑफर 

प्लान के नियम व शर्तें

PVR की इस पेशकश को देश में पहला इन-थिएटर मूवी सब्सक्रिप्शन ऑफर बताया जा रहा है। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कुछ नियम और शर्तें शामिल होंगी। इस ऑफर के तहत सिर्फ वीक डेज में फिल्में देखी जा सकेंगी। यह प्लान भारत के दक्षिणी राज्यों और प्रीमियम स्क्रीन जैसे- इनसिग्निया और आईमैक्स उपलब्ध नहीं है। इस प्लान के तहत एक दिन में सिर्फ एक टिकट बुक कराया जा सकता है। इसके साथ ही, सब्सक्राइबर्स को हर बार सब्सक्रिप्शन के जरिए टिकट लेते समय एक गवर्नमेंट आईडी साथ रखनी होगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें