मुंबई: “Rakhi Adil marriage in ‘danger’ Zone. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक ओर जहां मां के निधन के बाद वह सदमे में हैं तो वहीं इस बीच खबर आ रही है कि राखी और आदिल की शादी खतरे में है। जी हां इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने किया है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे देखा जाए तो राखी सावंत अक्सर ड्रामा करते हुए नजर आती है, तो इस लिहाज से कुछ लोग इस वीडियो को ड्रामा भरा बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे सच भी मान रहे हैं।
“Rakhi Adil marriage in ‘danger’ Zone. Viral Bhayani द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में राखी सावंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मेरी शादी खतरे में है। राखी सावंत ने इस वीडियो में ये भी बताया है कि शादी खतरे में है, जिसके चलते वो बहुत परेशान हैं। राखी का ये वीडियो देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यार ये थकमी नहीं है मीडिया के सामने रोते तमाशा करते???” दूसरे ने कहा, “ड्रामा फिर शुरू हो गया इसका” तीसरे ने कहा, “इतना ड्रामा !! कृप्या नए विषय लेकर आएं..मनोरंजक नहीं।” चौथे ने कहा, “पूरा नौटंकी है पता नहीं मीडिया वलो क्यों इसे इतना दिखाता है मैं नहीं देख पाता इसको..” पांचवें ने कहा, “कुछ ज्यादा ही खुली किताब है ये। मुझे पहले बकियों से ठीक लगती थी ये। लेकिन अपने सबसे निजी मामले, सबसे दुखद क्षण, सब मीडिया में जनता कर दिया। ये तो हद ही है अब। कभी-कभी हमें प्राइवेसी, साइलेंस चाहिए, मीडिया नहीं। लेकिन वह हमेशा अटेंशन एन ड्रामा पसंद करती हैं।
बता दें कि हाल ही में, विरल भयानी ने खुलासा किया कि राखी के साथ उनकी बातचीत हुई और उन्होंने सच्चाई का खुलासा किया। वायरल के मुताबिक, राखी प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने इसका खुलासा बिग बॉस मराठी सीजन 4 में भी किया था, लेकिन किसी ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया।
View this post on Instagram
राखी का रमजान: रखा हैं 30 दिनों का रोजा, इफ्तार…
17 hours agoडीप नेक ड्रेस ने करा दी Poonam Pandey की फजीहत,…
17 hours agoफेमस एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, होटल के कमरे में फंदे…
20 hours ago