ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इस एक्ट्रेस का जमकर उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
Rakhi Sawant mocked Malaika Arora for walking 'ड्रामा क्वीन' कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Rakhi Sawant mocked Malaika Arora for walking
Rakhi Sawant mocked Malaika Arora for walking : मुंबई। बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो पपराजी के सामने वो कोई न कोई दिलचस्प कारनामा करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर मालाइका अरोड़ा के फैंस ऑफेंड हो गए हैं।
राखी का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें वो मलाइका की चाल का मजाक उड़ाती दिखाई दे रही हैं। हालांकि, इस पर खुद मलाइका का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
दरअसल, राखी सावंत को हाल ही में पपराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया है। यहां पर राखी पपराजी को कॉरिडोर में पोज दे रही थीं लेकिन अचानक उन्होंने फैसला लिया कि वो कैमरे के सामने मलाइका अरोड़ा की वॉक करके दिखाएंगी। इसके बाद जिम आउटफिट में वो मलाइका की तरह चलने लगीं और उन्होंने मलाइका की वॉक का जमकर मजाक उड़ाया। इस वीडियो में सभी ठहाके मारते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो में राखी ये कहती दिखीं कि उन्हें मलाइका की वॉक बहुत पसंद है।
View this post on Instagram
Rakhi Sawant mocked Malaika Arora for walking : इस वीडियो को देखकर मलाइका के फैंस नाराज हो गए हैं। कईयों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे भद्दा मजाक बताया है। बता दें कि अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में खुद मलाइका अरोड़ा भी ये कहती दिखाई दे चुकी हैं कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है कि लोग उनके चलने के तरीके को ‘डक वॉक’ कहते हैं।

Facebook



