चार दिन में ढेर हुई रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway , जानें फिल्म की कुल कमाई…
चार दिन में ढेर हुई रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway : Rani Mukerji's Mrs Chatterjee Vs Norway flopped in four days
मुंबई । रानी मुखर्जी की नई फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway के चार दिन के कलेक्शन सामने आ गए है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने शुरुआती चार दिनों में 7 करोड़ 33 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई में चौथे दिन थोड़ी गिरावट आई है।
यह भी पढ़े : टोंटी चोरी को रोकने शौचालय में ही लगवा दिया CCTV कैमरा, सामने आया प्रिंसिपल का तुगलकी फरमान
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक Mrs Chatterjee Vs Norway ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 27 लाख, दूसरे दिन 2 करोड़ 26 लाख, तीसरे दिन 2 करोड़ 89 लाख और चौथे दिन 91 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म को चारो तरफ से सकारात्मक रिव्यू मिल रहे है लेकिन फिल्म की कमाई में कुछ खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है।
#MrsChatterjeeVsNorway remains steady on the make-or-break Monday [reduced ticket rates on weekdays]… Needs to maintain the trend on remaining weekdays… Fri 1.27 cr, Sat 2.26 cr, Sun 2.89 cr, Mon 91 lacs. Total: ₹ 7.33 cr. #India biz. #MCVN pic.twitter.com/IRvg4CkTC0
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2023
यह भी पढ़े : किसानों के लिए खुशखबरी! किसानों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख

Facebook



