Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, कर दी ये बड़ी मांग, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया ने एक यूट्यूब शो में विवादास्पद टिप्पणी देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, कर दी ये बड़ी मांग, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle

Modified Date: February 14, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: February 14, 2025 3:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रणवीर इलाहाबादिया ने एक यूट्यूब शो में विवादास्पद टिप्पणी देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
  • रणवीर ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को भी एक साथ जोड़नेकी मांग की है।
  • रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई की अपील की

मुंबई: Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर इलाहाबादिया ने एक यूट्यूब शो में विवादास्पद टिप्पणी देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। इतना ही रणवीर ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को भी एक साथ जोड़नेकी मांग की है। रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई की अपील की, लेकिन सीजेआई ने फिलहाल तारीख देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मामले में तत्काल मेंशनिंग की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने इलाहाबादिया के वकील को पहले रजिस्ट्री में संपर्क करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: RUHS Medical Officer Recruitment 2025: MBBS कर चुके उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स 

मुंबई पुलिस के सामने पेशी

Ranveer Allahbadia Controversy:  यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अभद्र भाषा के प्रयोग के चलते विवादों में घिरे रणवीर इलाहाबादिया को मुंबई पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। पहले उन्हें गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अब उन्हें आज (शुक्रवार) खार थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

 ⁠

महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन और शो के होस्ट समय रैना को भी समन जारी कर अगले पांच दिन के भीतर पेश होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाहाबादिया ने पहले पुलिस को अपनी गैर-मौजूदगी का कारण मीडिया का डर बताया था, लेकिन उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है कि पूछताछ से बचना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: Father raped Minor daughter: अपनी ही नाबालिग बेटी को पिता ने बनाया हवस का शिकार, मां की गैरहाजिरी में कई बार किया दुष्कर्म 

विदेश में हैं समय रैना

Ranveer Allahbadia Controversy:  साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस इस यूट्यूब शो में की गई टिप्पणियों की अलग-अलग जांच कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। मुंबई पुलिस ने उन्हें 17 फरवरी तक अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है, जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

गुवाहाटी पुलिस भी कर रही मामले की जांच

गुवाहाटी पुलिस की एक टीम ने भी इस मामले में मुंबई का दौरा किया और महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की। असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, समय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस जारी किया है। गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन के अनुसार, इन हास्य कलाकारों को चार दिनों के भीतर उपस्थित होना होगा।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy Prize Money : चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का हुआ ऐलान.. विजेता टीम पर होगी छप्पर फाड़ पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़ रुपए 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिए पेश होने के निर्देश

Ranveer Allahbadia Controversy:  राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है और इलाहाबादिया, रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा सहित शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: Jhanak 14th February 2025 Written Update: रेड लाइट एरिया से निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंची झनक.. छोटन करेगा मदद, बिपाशा कर रही सब तबाह करने की प्लानिंग 

रणवीर इलाहाबादिया की माफी के बाद भी शांत नहीं हुआ मामला

Ranveer Allahbadia Controversy:  रणवीर इलाहाबादिया ने इस विवाद को लेकर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को विनियमित करने के लिए एक सख्त कानून बनाने की मांग की है।

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही और अलग-अलग राज्यों में दायर मामलों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के लिए एक नई बहस छेड़ दी है। यह मामला न केवल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए चेतावनी का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियां गंभीर कानूनी परिणामों का कारण बन सकती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.