Don 3 Teaser : इंतजार हुआ खत्म, शानदार लुक के साथ दिखी डॉन की नई झलक, देखें टीजर…

Don 3 teaser आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! लोगों में खलबली मचाने फिल्म डॉन 3 का टीजर आउट हुआ। एक्टर का शानदार लुक देखने को मिला।

Don 3 Teaser : इंतजार हुआ खत्म, शानदार लुक के साथ दिखी डॉन की नई झलक, देखें टीजर…

Don 3 teaser release

Modified Date: August 9, 2023 / 12:46 pm IST
Published Date: August 9, 2023 12:42 pm IST

Don 3 teaser : मुंबई। आखिरकार खत्म हुआ इंतजार! लोगों में खलबली मचाने फिल्म डॉन 3 का टीजर आउट हुआ। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बीते दिन उन्होंने खुद ही फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी की घोषणा कर दी। इसके बाद खबरें आई कि फिल्म में इस बार शाहरुख खान डॉन के किरदार में नजर नहीं आएंगे, जो अब सच साबित हो गया है, क्योंकि फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लीड एक्टर का नाम रिवील कर दिया है।

Read more: No Confidence Motion 2023: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू हुई चर्चा, टमाटर की माला पहनकर संसद में बैठे AAP सांसद 

‘डॉन 3’ का टीजर रिलीज

बुधवार की सुबह फरहान ने सोशल मीडिया पर ‘डॉन 3’ का टीजर शेयर करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी। इस बार फिल्म में डॉन अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है। 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में एक्टर का शानदार लुक देखने को मिला।

 ⁠

Read more: No Confidence Motion 2023: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का आज दूसरा दिन, अमित शाह करेंगे विपक्ष पर पलटवार 

Don 3 teaser release : टीजर में ‘डॉन’ बने रणवीर एक खूबसूरत और बड़ी सी बिल्डिंग में चेयर पर टशन में बैठे दिख रहे हैं। पीछे से दमदार वॉयस ओवर चल रहा है, जिसमें कहा गया- शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में